बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होनी है। इससे पहले सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता चुनावी मैदान में हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बिहार में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं। सोमवार को सीएम योगी का दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सारण और पटना में कार्यक्रम है। सीएम योगी ने सबसे पहले बिहार के दरभंगा जिले के केवटी विधान सभा क्षेत्र में रैली को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने महागठबंधन और इसके विभिन्न नेताओं पर जमकर निशाना साधा।

इंडिया गठबंधन में तीन बंदर
केवटी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि इंडी गठबंधन पप्पू, टप्पू और अप्पू की जोड़ी है। उन्होंने राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए यह बयान दिया। उन्होंने कहा, आपने गांधी जी के तीन बंदरों के बारे में सुना होगा। गांधी जी के तीन बंदर थे. गांधी जी ने तो उनको उपदेश दिया था, बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो और बुरा मत बोलो लेकिन आज इंडी गठबंधन के तीन और बंदर आ गए हैं। यह तीन बंदर पप्पू, टप्पू और अप्पू हैं। पप्पू सच बोल नहीं सकता, टप्पू अच्छा देख नहीं सकता और अप्पू सच सुन नहीं सकता।
बिहार की सुरक्षा में सेंध लगा रहे- योगी
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, इन लोगों को एनडीए सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्य दिखाई नहीं दे रहे। इसके बारे में बोल नहीं सकते, सुन नहीं सकते, देख नहीं सकते, इसलिए दुष्प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, आपने देखा होगा, कांग्रेस के नेता राहुल जब भी कहीं जाते हैं, भारत के खिलाफ बोलते हैं, भारत को अपमानित करते हैं, विदेशी आक्रांताओं को महिमामंडित करते हैं। यही लोग बिहार में खानदानी माफियाओं को गले लगाकर, उन्हें अपना शागिर्द बनाकर, बिहार की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम कर रहे हैं।
योगी ने पूछा-कश्मीर को विवादित किसने किया?
सीएम योगी ने कहा, ये कश्मीर को विवादित किसने किया, ये कांग्रेस ने किया। आज कश्मीर को आतंकवाद से मु्क्त कराने का काम किया है मोदी जी और अमित शाह जी ने। आज अखबार पढ़ रहा था। सुबह एक समाचार था कि एक फिल्म का एक्टर जो कश्मीर का था, वो 27 वर्ष बाद कश्मीर जा पाया। कौन थे वो लोग, जो कश्मीर से हिंदुओं को बाहर जाना पड़ा। कश्मीर घाटी हिंदू विहीन हो गई थी। ये कांग्रेस ने पाप किया था, पाकिस्तानी वहां बस रहे थे और शेष हिंदुस्तानियों को कश्मीर खाली करने के लिए कहा जा रहा था। आज कश्मीर में मिथिला का, बिहार का व्यक्ति भी समान रुप से बस सकता है।
लालू पर भी खूब बरसे योगी
योगी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपने 15 साल के शासनकाल में बिहार का कोई विकास नहीं किया। सिर्फ अपने परिवार का विकास किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि 140 करोड़ की आबादी वाला यह देश मेरा परिवार है, लेकिन लालू प्रसाद यादव के लिए राबड़ी देवी का परिवार ही उनका परिवार है. वह अपनी पार्टी और परिवार से ज्यादा कुछ सोच नहीं सकते।

