बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजे शुक्रवार को आने वाले हैं। शुक्रवार को आठ बजे वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। जिसके बाद रुझान आना शुरू हो जाएंगे। वहीं मंगलवार को मतदान संपन्न होने के बाद आए लगभग सभी सर्वेक्षण एजेंसियों के एग्जिट पोल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को बड़ी जीत मिलने की भविष्यवाणी की गई है। एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर सरकार बना सकता है। इस बीच बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक पोस्टर चर्चा में है।

नीतीश कुमार के समर्थन में पोस्टर
अधिकांश एग्जिट पोल्स में एनडीए की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है, जिसमें जेडीयू के एक मजबूत स्थिति में होने की संभावना जताई गई है। इन रुझानों ने जेडीयू कार्यकर्ताओं और समर्थकों को काफी उत्साहित कर दिया है। वे परिणाम आने से पहले ही जश्न मना रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में एक बड़ा और ध्यान खींचने वाला पोस्टर लगाया गया है।
जेडीयू ऑफिस के बाहर लगा पोस्टर
जेडीयू कार्यालय में लगे पोस्टर में लिखा है, ‘टाइगर अभी जिंदा है। दलित, महादलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, सवर्ण और अल्पसंख्यक के संरक्षण नीतीश कुमार हैं।’ ये पोस्टर जेडीयू के एक प्रमुख नेता और पूर्व मंत्री रणजीत सिन्हा की ओर से लगाया गया है।
लगभग सभी पोल में एनडीए को बहुमत
यह पोस्टर उस समय आया है जब एग्ज़िट पोल्स ने एनडीए को साफ़ बढ़त दी है। 16 एजेंसियों के पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक, बिहार की 243 में से करीब 154 सीटें एनडीए के खाते में जा सकती हैं। अगर ये आंकड़े सही निकले तो नीतीश कुमार की सरकार की वापसी तय है, और इसमें महिला वोटर्स की भूमिका निर्णायक होगी। बिहार में पहली बार 67% मतदान हुआ है, जिसमें महिलाओं की हिस्सेदारी पुरुषों से 9% ज़्यादा रही।

