बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान डुमरांव में बीजेपी सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी के रोड शो में बवाल हो गया। भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने बिहार चुनाव प्रचार के दौरान हमले का आरोप लगाया है। मनोज तिवारी ने आरोप लगाया है कि उनके रोड शो के दौरान आरजेडी समर्थकों ने हमला करने की कोशिश की।

मनोज तिवारी ने कहा- आरजेडी की गुंडागर्दी
मनोज तिवारी ने इसको लेकर एक्स पर पोस्ट भी किया। उन्होंने लिखा, अभी अभी कुछ ही देर पहले डुमरांव अरियांव ब्रह्म बाबा स्थान पर जब लोग, प्रत्याशी राहुल सिंह के साथ मेरे रोड शो का स्वागत कर रहे थे तभी आरजेडी का नारा लगाते हुए कुछ लोगों ने हमारे ऊपर हमला करने की कोशिश की। बीजेपी सांसद ने जानकारी दी कि टकराव को रोकने के लिए उन्हें अपनी गाड़ी तेज चलाकर वहां से निकलना पड़ा। उन्होंने इसे आरजेडी की गुंडागर्दी बताया।
लालू परिवार ने अपनी इज्जत डूबा ली
मनोज तिवारी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘अपराध राज और शहाबुद्दीन जिंदाबाद’ का नारा लगाकर लालू परिवार ने अपनी इज्जत डूबा ली है। मनोज तिवारी ने आगे कहा कि मोकामा जैसी घटना दोबारा न हो, इसलिए हमने अपने ड्राइवरों को गाड़ियां तेजी से निकालने का निर्देश दिया। लेकिन उन्होंने हमारी गाड़ियों पर डंडों से हमला किया, जिससे हमें वहां से भागना पड़ा।
जान बचाकर बाहर निकले मनोज तिवारी
बताया जा रहा है कि डुमरांव क्षेत्र में बीजेपी के स्टार प्रचारक मनोज तिवारी रोड शो चल रहा था, जहां से उनका करवां प्रतापसागर से निकला और डुमरांव होते चौगाई तक गए। रोड शो के दौरान जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। इसके बाद मनोज तवारी के साथ डुमरांव के जदयू उम्मीदवार राहुल सिंह और एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। अरियांव ब्रह्म बाबा स्थान के पास जब मनोज तिवारी का रोड शो पहुंचा तो वहां अचानक से माहौल गरम हो गया। आरजेडी के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए रोड शो की ओर बढ़ने लगे। जानकारी के मुताबिक हालात बेकाबू होते देख मनोज तिवारी किसी तरह वहां से निकल सके।

