Bihar: वीरेंद्र सहवाग ने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से की मुलाकात, जानें क्या हुई बात

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार में खेलों के विकास को लेकर एक नई उम्मीद जताई जा रही है। राज्य सरकार अब क्रिकेट को लेकर एक बड़ा और ठोस कदम उठाने की तैयारी में है। इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बिहार के उपमुख्यमंत्री और खेल मंत्री सम्राट चौधरी से मुलाकात की। इस मुलाकात को बिहार में क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर और खिलाड़ियों के भविष्य से जोड़कर देखा जा रहा है।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस मुलाकात की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा की। सम्राट चौधरी ने लिखा, “भारत के स्टार क्रिकेटर रहे, विस्फोट बल्लेबाज के तौर पर अनेकों कीर्तिमान रचने वाले, “मुल्तान के सुल्तान” के नाम से प्रसिद्ध वीरेंद्र सहवाग जी का पटना स्थित सरकारी आवास पर आगमन हुआ। उनका पारंपरिक तरीके से हार्दिक स्वागत-अभिनंदन किया।”

बिहार में क्रिकेट के अवसरों पर चर्चा

सम्राट चौधरी ने आगे लिखा, “वीरेंद्र सहवाग जी लाखों-लाख युवाओं के आदर्श रहें। उनसे बिहार की बेहतरी, खेल जगत में विशेषकर क्रिकेट को लेकर राज्य में अवसर और संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।”

खेल को बढ़ावा देने की पहल

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार खेलों को लेकर पहले से गंभीर रही है। ‘मेडल लाओ, नौकरी पाओ’ जैसी योजनाओं के जरिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है, ताकि युवाओं का झुकाव खेलों की ओर बढ़े। अब सरकार अंतरराष्ट्रीय और अनुभवी खिलाड़ियों के सहयोग एवं मार्गदर्शन से इस प्रयास को और मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है।

Share This Article