Bihar: वोटर अधिकार यात्रा में चोरी हुई थी बाइक, राहुल गांधी ने पटना में मंच पर बुलाकर सौंपी नई बाइक

Neelam
By Neelam
3 Min Read

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में वोटर लिस्ट रीविजन यानी एसआईआर और वोट चोरी को लेकर वोटर अधिकारी यात्रा निकाली। 1 सिंतंबर को पटना में यात्रा का समापन हो गया। यात्रा के समापन के दौरान राहुल गांधी ने शुभम सौरभ नाम के युवक को मंच पर बुलाकर बाइक की नई चाबी सौंपी। दरअसल, वोट अधिकार यात्रा के दौरान युवक की बाइक चोरी हो गई थी। अब राहुल गांधी ने उसकी गायब हुई बाइक के बदले नई बाइक की चाबी सौंपी।

पटना में मंच पर बुलाकर नई बाइक की चाबी सौंपी

27 अगस्त को जब राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा दरभंगा पहुंची थी, तभी एक युवक ने सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर उसकी पल्सर 220 बाइक चोरी करने का आरोप लगाया था। बाइक मालिक शुभम सौरभ अपनी गाड़ी की तलाश में वोटर अधिकार यात्रा के गुजरने वाले कई जिलों का दौरा करते रहे, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी दुख भरी कहानी साझा की। देखते ही देखते पोस्ट वायरल हो गई। आज जब पटना में वोटर अधिकार यात्रा का समापन हुआ, तो राहुल गांधी ने शुभम को मंच पर बुलाकर नई बाइक की चाबी सौंपी।

रैली के बाद गायब हुई बाइक

दरभंगा में होटल चलाने वाले शुभम सौरभ ने बताया कि 27 अगस्त को शाहपुर चौक से शोभन चौक तक होने वाली 2 किलोमीटर की रैली के लिए उनके परिसर में खड़ी 7 मोटरसाइकिलें सुरक्षा कर्मियों ने ले ली थीं। रैली के बाद शुभम की बाइक गायब हो गई थी। बाइक गायब होने के बाद शुभम काफी परेशान हो गए थे।

राहुल गांधी का जताया आभार

शुभम की परेशानी मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया के जरिए राहुल गांधी तक पहुंची। इसके बाद उन्होंने पटना में यात्रा के दौरान शुभम को बुलाया और नई पल्सर 220 बाइक खरीदकर भेंट की। नई बाइक मिलने के बाद शुभम ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर राहुल गांधी के प्रति आभार जताया। वहीं, बाइक खरीदने और देने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Share This Article