भोजपुरी मेगास्टार खेसारी लाल यादव ने पटना में आज 14 अगस्त को राजद नेता तेजस्वी यादव से उनके घर पर मुलाकात की। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी से उनकी इस मुलाकात ने कयासों का बाजार गर्म कर दिया है। कयास लगाए जाने लगे हैं कि क्या वह चुनाव लड़ने की सोच रहे हैं?

पटना में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में खेसारी लाल यादव ने कहा कि वे बड़े भाई का आशीर्वाद लेने के लिए आए थे। चुनाव लड़ने के सवाल पर खेसारी लाल ने कहा कि हम चुनाव लड़ने के लिए नहीं आए थे, जो प्यार है वो प्यार जताने आए थे। ऐसे ही भैया से मिलने आए थे। चाचा (लालू) का हालचाल लेने आए थे।
बिहार के लिए जो भी बेहतर हो वही हो-खेसारी लाल
खेसारी लाल ने आगे कहा कि हम फिल्मों में हीं सही हैं, हम ऐसे हीं गर्दा उड़ा रहे हैं। बस चाहते हैं, बिहार के लिए जो भी बेहतर हो वही हो। ये तो जनता बताएगी कि प्रदेश के लिए कौन बेहतर कर रहा है। हम अपने क्षेत्र में बेहतर कर रहे हैं, अच्छी फिल्में कर रहे हैं, और अच्छे गाने गा रहे हैं। हम जहां हैं, वहां बेहतर कर रहे हैं।’
तेजस्वी एक अच्छे नेता- खेसारी
जब उनसे पूछा गया कि क्या उनको लगता है कि तेजस्वी यादव एक अच्छे नेता हैं, तो उन्होंने कहा, बिल्कुल हैं और बिहार की सत्ता में उन्हें आना भी चाहिए और ये बात लोगों को ज्यादा समझ में आती होगी। मैं तो बॉम्बे में रहता हूं, बिहार की जनता ज्यादा जानती है। जहां मुझे सम्मान मिलता है, मैं वहां जाता हूं। बस ऐसे ही परिवार के बारे में वो मुझसे पूछ रहे थे और मैंने उनके परिवार के बारे में पूछा। साथ ही चाचा (लालू यादव) का आशीर्वाद लेने आए थे।
भविष्य में चुनाव लड़ने पर बेबाक जवाब
क्या आने वाले वक्त में चुनाव लड़ सकते हैं? उन्होंने इस सवाल के जवाब में कहा, देखिए, कल में मैं जीता नहीं हूं, मैं आज में जीता हूं। आज मैं एक कलाकार हूं, एक हीरो हूं। कल क्या होगा, मुझे पता नहीं। अभी नहीं, भैया हमेशा कहते रहते हैं, अपनी विचारधारा रखते हैं कि आप लड़ो, लेकिन वो खुद ही इतना अच्छा कर रहे हैं, बिहार को संभाल के चल रहे हैं, मुझे कुछ करने की कोई जरूरत नहीं। आने वाले समय का मुझे पता नहीं है।