Bihar: क्या प्रशांत किशोर से गठबंधन की तैयारी में हैं चिराग पासवान, जानें क्यों उठ रहे सवाल?

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार में चुनाव की तारीखें आ गई हैं। उधर, एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर हलचल बढ़ गई है। ऐसे में आज धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से मिलने पहुंचे हैं। उसके साथ ही बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े और मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद रहे। इधर, आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने आवास पर अहम बैठक बुलाई। नीतीश कुमार ने एक आने मार्ग में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। चुनावी की तारीखें आने के बाद टिकट और उम्मीदवार को फाइनल करने के लिए बैठक हो रही। ऐसे में जल्द ही एनडीए में सीट शेयरिंग की घोषणा हो सकती है। इस बीच बिहार की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आई है।

चिराग और प्रशांत किशोर के बीच गठबंधन की चर्चा

एनडीए में सीट शेयरिंग पर जारी मत्थापच्ची के बीच बिहार की सियासी गलियों में लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान और चुनाव रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर के बीच संभावित गठबंधन की चर्चा जोरों पर है। चिराग पासवान और प्रशांत किशोर के बीच के गठबंधन से जुड़ी चर्चा उस समय सामने आई है जब एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत अंतिम दौर की तरफ बढ़ चली है।

चिराग ने रखी 40 सीटों की डिमांड

एक निजी टीवी चैनल के अनुसार चिराग पासवान को एनडीए ने 25 सीटें ऑफर की हैं। बताया जा रहा है कि चिराग पासवान को एनडीए का 25 सीटों वाला ऑफर पसंद नहीं है। उनका कहना है कि लोजपा रामविलास को कम के कम 40 सीटें मिलनी चाहिए। चिराग पासवान का तर्क है कि लोकसभा चुनाव 2024 में उनकी पार्टी ने 100 फीसदी का स्ट्राइक रेट देते हुए अपनी पांचों लोकसभा सीटें जीत ली थीं।

चिराग कह चुके हैं- उनके पास विकल्प मौजूद है

चिराग पासवान पहले ही कह चुके हैं कि वह सब्जी में नमक की तरह हैं… वह हर सीट पर 20 से 25 हजार वोट प्रभावित कर सकता हैं। उन्होंने साफ किया कि वे बीजेपी गठबंधन में हैं, लेकिन कभी भी बाहर निकलने का विकल्प उनके पास मौजूद है।

Share This Article