Bihar: “घुसपैठियों को डिटेक्‍ट-डिलीट डिपोर्ट करेंगे”, पूर्णिया से अमित शाह ने राजद-कांग्रेस पर साधा निशाना

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज की वोटिंग को लेकर चुनाव प्रचार पूरे जोर पर है। सभी दल  के स्टार प्रचारकों ने पूरा जोर लगा रखा है। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बिहार के बनमनखी में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी सीमांचल को घुसपैठियों का अड्डा बनाना चाहते हैं। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि सीमांचल को घुसपैठियों से मुक्त कराया जायेगा।

राहुल और तेजस्वी घुसपैठिया बचाव यात्रा लेकर निकले-शाह

गृह मंत्री ने महागठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य के आधे हिस्से ने पहले ही कांग्रेस-राजद गठबंधन को नकार दिया है। एनडीए बिहार में 160 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी। मैं सीमांचल में आया है। मैं सीमांचल वालों की बात जानने आया हूं। आप बताओं सीमांचल से घुसपैठियों को बाहर निकालना चाहिए या नहीं निकालना चाहिए। यह अभी-अभी राहुल गांधी और लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव घुसपैठिया बचाव यात्रा लेकर निकले थे। वह चाहते हैं सीमांचल घुसपैठियों का अड्डा बने। 

गरीब में बांट देंगे घुसपैठिये के कब्जे वाली जमीन-शाह

शाह ने कहा कि घुसपैठिये लोग आपका हक छीन रहे हैं। सीमांचल में हमारे युवाओं की नौकरी छीनते हैं, आपके हिस्‍से का चावल छीनते हैं। अमित शाह ने कहा, हम घुसपैठियों को डिटेक्‍ट करेंगे. मतदाता सूची से डिलीट करेंगे. सीमांचल की भूमि पर घुसपैठियों को डिपोर्ट करेंगे। घुसपैठियों की कब्‍जेवाली जमीन खाली करा कर गरीबों में बांट देंगे।

‘जंगलराज’ भेष बदलकर आने की कोशिश कर रहा- शाह

राजद कार्यकाल को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, लालू-रबड़ी के राज में यहां दिनदहाड़े एमएलए की हत्या होती थी। लूट, हत्या, फिरौती और अपहरण की इंडस्ट्रीज चलती थी। लेकिन अब नीतीश कुमार जी ने जंगलराज को समाप्त कर दिया है। उन्होंने बिहार के मतदाताओं से कहा कि ‘जंगलराज’ भेष बदलकर, कपड़े बदलकर और चेहरा बदलकर फिर से आने की कोशिश कर रहा है। इसलिए आपका एक-एक बटन ‘जंगलराज’ को फिर आने से रोकने का काम करेगा।

अमित शाह ने लोगों को किया सावधान

अमित शाह ने कहा कि थोड़ी सी गलती हुई तो जंगलराज वापस आ जाएगा। अमित शाह ने कहा कि दिनदहाड़े यहां पर एमएलए की हत्या हुई थी। नीतीश कुमार ने जंगलराज समाप्त कर दिया है। अब यह जंगलराज नए चेहरे के साथ, नए भेष बदलकर वापस आ रहा है। इसलिए कमल छाप पर बटन दबाइए और एनडीए को जिताने का काम कीजिए। गृह मंत्री ने कहा कि लालू की पार्टी शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट दिया और शहाबुद्दीन के लिए अमर रहे का नारा लगाया। तेजस्वी यादव कान खोलकर सुन लो अब बिहार की धरती पर शहाबुद्दीन और ओसामा की जगह नहीं रही। 

Share This Article