मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज छपरा आ रहे हैं। सीएम नीतीश यहां ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मो इम्तियाज के परिजनों से मिलेंगे। इसके साथ ही राज्य सरकार की तरफ से 21लाख रुपया परिजनों को देंगे। जम्मू कश्मीर में आरएस पुरा सेक्टर में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के उपनिरीक्षक मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए थे।

मोहम्मद इम्तियाज की अंतिम संस्कार बिहार के सारण जिले में उनके पैतृक गांव नारायणपुर में सोमवार शाम को पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। वे सारण के गरखा के रहने वाले थे। सोमवार को शहीद इम्तियाज का पार्थिक शरीर जब गांव में पहुंचा तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। भारत माता की जय के जय घोष से पूरा इलाका गूंज गया। डीएम अमन समीर, एसएसपी कुमार आशीष और डीआईजी नीलेश कुमार शहीद के पार्थिव शरीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।
मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर सोमवार सुबह पटना लाया गया। पटना एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई, जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव ले जाया गया। गांव में पार्थिव शरीर पहुंचते ही इम्तियाज जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगने लगे। उनके घर पर न सिर्फ नारायणपुर बल्कि आसपास के कई गांव के लोग जमा हो गये थे। रह-रहकर ग्रामीण नारे लगाते रहे। फिर नम आँखों से उन्हें राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्दे-खाक किया गया।

