Bihar:’अब इधर-उधर कहीं नहीं जाएंगे’, बार-बार एक ही बात को क्यों दोहरा रहे नीतीश कुमार?

Neelam
By Neelam
5 Min Read

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिछले कुछ भाषणों पर अगर ध्यान दें तो पाएंगे कि वो लगातार इस बात को दोहरा रहे हैं कि वो अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए को छोड़कर नहीं जाएंगे। नीतीश कुमार ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए यह बात दोहराई।अपने संबोधन के दौरान जहां बिहार में खेलों को बढ़ावा देने का उल्लेख किया वहीं भाषण के दौरान वह एक बार फिर उस बात को दोहराने लगे जो पहले भी कई बार कह चुके हैं कि वो एनडीए का साथ नहीं छोड़ेंगे।

अपनी ही पार्टी के लोगों पर फोड़ा ठीकरा

पिछले एक दशक में कई बार अपने गठबंधन का साथी बदलने वाले नीतीश कुमार ने कहा कि मैं हमेशा यहीं रहूंगा। मेरी पार्टी ने पहले भी मुझे कई बार यहां-वहां भेजा। लेकिन ऐसा दोबारा नहीं होगा। हमारा गठबंधन मजबूत है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी ने मुझे बनाया। अब हम इधर-उधर जानेवाले नहीं हैं।

बार-बार पाला बदलते रहे नीतीश

नीतीश कुमार के इस बयान को अक्सर उनकी राजनीतिक गठबंधन की प्रतिबद्धता और पिछले पाला बदलने की गलतियों के संदर्भ में देखा जाता है। दरअसल, नीतीश कुमार 1990 के दशक के मध्य से बीजेपी के सहयोगी रहे हैं। हालांकि साल 2013 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनने के बाद नाराजगी जताते हुए उन्होंने एनडीए से नाता तोड़ लिया था। इसके बाद उन्होंने साल 2015 में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साथ महागठबंधन बनाकर चुनाव लड़ा और सफलता भी पाई। लेकिन यह गठबंधन ज्यादा समय तक नहीं चला और 2017 में नीतीश कुमार ने एक बार फिर बीजेपी के साथ एनडीए गठबंधन में आ गए। यह साझेदारी 2022 तक चली, जब उन्होंने एनडीए छोड़कर फिर से महागठबंधन में वापसी की और बीजेपी पर जेडीयू को तोड़ने की साजिश का आरोप लगाया। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले, नीतीश ने महागठबंधन और इंडी गठबंधन से नाता तोड़ते हुए फिर एनडीए का दामन थाम लिया। यह कदम राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना, क्योंकि उन्होंने खुद इंडी गठबंधन को बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

कब-कब नीतीश ने दोहराई अपनी बात

-8 फरवरी 2024: पटना में नीतीश कुमार ने कहा, पहले मैं इधर (एनडीए) ही था, बीच में इधर-उधर हो गया था। अब मैं हमेशा इधर (एनडीए) ही रहूंगा, कहीं नहीं जाऊंगा।” यह बयान दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद आया था जब वह एनडीए में शामिल होने के बाद बिहार में नई सरकार की अगुवाई कर रहे थे।

-19 अक्टूबर 2024: नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम में कहा, “दो बार गलती हो गई है। अब इधर-उधर नहीं जाएंगे। शुरू से हम लोग साथ थे। जब पार्टी बनाए थे तो साथ थे।”

-9 नवंबर 2024: तरारी में एक जनसभा में नीतीश ने कहा, “2 बार हम इधर-उधर चले गए थे। अब कहीं नहीं जाएंगे।”

-20 नवंबर 2024: नीतीश कुमार ने कहा, “कुछ लोगों के कहने पर इधर-उधर हो गए थे। हम शुरू से जिसके साथ थे, अब उन्हीं के साथ रहेंगे। अब इधर-उधर नहीं करेंगे।” 

-27 दिसंबर 2024: सीतामढ़ी में विकास योजनाओं की समीक्षा के दौरान नीतीश कुमार ने कहा, “हम दो बार गलती से इधर से उधर चले गए थे। अब हमलोग हमेशा साथ रहेंगे और बिहार के साथ देश का विकास करेंगे।” 

-4 जनवरी 2025: गोपालगंज में प्रगति यात्रा के दौरान नीतीश कहा, “हम दो बार गलती से इधर-उधर चले गए थे, अब हम लोग हमेशा साथ रहेंगे और विकास के कार्य करेंगे।”

-5 जनवरी 2025: मुजफ्फरपुर में एक कार्यक्रम में नीतीश ने दो दिन के भीतर दूसरी बार कहा, “अब कहीं नहीं जानेवाले हैं।” 

-30 मार्च 2025: पटना में एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़ने पर माफी मांगते हुए कहा, “बीच में दो बार गलती हो गई थी। लेकिन अब इधर-उधर नहीं होगा।” यह बयान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में दिया गया।

-26 अप्रैल 2025: पंचायती राज दिवस पर  पीएम मोदी के सामने नीतीश मंच से अपनी पार्टी के नेताओं की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यही लोग उन्हें आरजेडी के साथ लेकर चले गए थे, लेकिन जब गड़बड़ी समझ में आई तो एक बार फिर से एनडीए में आ गए और अब यहीं रहेंगे।

Share This Article