Bihar: तेज प्रताप के मंच पर नहीं लगेगी कुर्सी, लालू के लाल ने कर दिया ऐलान, बोले- कुर्सी पर बैठेगी जनता

Neelam
By Neelam
2 Min Read

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के तेवर आजकल अलग ही नजर आ रहे हैं। पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप जनता के दिलों में जगह बनाने की कोशिश में जुटे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच लालू के लाल तेज प्रताप यादव एक अलग सियासी मिजाज के साथ आगे बढ़ रहे हैं। अरवल में आयोजित रोड शो और जन संवाद सम्मेलन में उनका अनोखा अंदाज दिखा। उन्होंने वादा किया कि अब उनके मंच पर कुर्सी नहीं होगी, बल्कि जनता को कुर्सी पर बैठाया जाएगा।

पूर्व मंत्री और महुआ विधानसभा के विधायक तेज प्रताप यादव मंगलवार को अरवल पहुंचे। अरवल-पटना सीमा पर तेज प्रताप यादव का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम के संयोजक अरुण यादव थे। तेज प्रताप रथ पर सवार होकर पूरे शहर में घूमे। इसके बाद उन्होंने गांधी मैदान में जन संवाद सम्मेलन में भाषण दिया। 

युवाओं से राजनीति में आने की अपील

तेज प्रताप ने कहा कि बिहार में पलायन, बेरोजगारी और अपराध बढ़ गया है। इसलिए बदलाव की जरूरत है। उन्होंने युवाओं को राजनीति में आगे आने का मौका देने की बात कही। उन्होंने कहा कि युवाओं को मौका मिलना चाहिए। जनसंवाद कर लोगों को बता रहे हैं कि इस बार युवाओं का मौका मिलना चाहिए, जब तक राजनीति में युवा नहीं आएंगे तब तक बिहार का विकास नहीं होगा।

बहुरूपिये नेता चुनाव के बाद गायब हो जाएंगे

तेज प्रताप यादव ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि चुनाव के समय कई “बहुरूपिये” नेता वादों की झड़ी लगाएंगे, लेकिन चुनाव खत्म होते ही गायब हो जाएंगे। उन्होंने वादा किया कि उनकी टीम जनता से सिर्फ चार वादे करेगी और उसे समय पर पूरा भी करेगी। तेज प्रताप ने आगे कहा कि हमारी टीम गरीब जनता को कुर्सी पर बैठाएगी और मैं तो नीचे बैठकर जनता का काम करूंगा। हम जो वादा करते हैं उसे हर हाल में पूरा करते हैं।

Share This Article