बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को साधने की बड़ी तैयारी में हैं। पीएम मोदी आज 62,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न युवा-केंद्रित पहलों की शुरुआत करेंगे। आज सुबह 11 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली से बिहार के युवाओं के लिए गिफ्ट बॉक्स खोलेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ)के मुताबिक यह युवा विकास के लिए एक ऐतिहासिक पहल है, जिससे शिक्षा, कौशल और उद्यमिता को निर्णायक बढ़ावा मिलेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की युवा-केंद्रित योजनाओं का विशेष केंद्र बिहार होगा, जहां स्नातक युवाओं को भत्ता, छात्रवृत्ति, स्किल यूनिवर्सिटी और मुफ्त शिक्षा ऋण जैसी योजनाएं शुरू होने जा रही हैं। इसके साथ देशभर में 1,000 आईटीआई अपग्रेड होंगे और 1,200 स्किल लैब शुरू होंगी। एनआईटी बिहटा, चार विश्वविद्यालय और युवा आयोग जैसी पहलें बिहार को नई पहचान देंगी।
बेरोजगार युवाओं को हर महीने ₹1000
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना का शुभारंभ करेंगे, जिसके तहत लगभग पांच लाख ग्रेजुएट नौजवानों को 2 साल तक 1,000 रुपये का हर महीने भत्ता और मुफ्त कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। बेरोजगार युवाओं के लिए ये योजना किसी वरदान से कम नहीं होगी।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरूआत
पीएम मोदी नए सिरे से डिजाइन किए गए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का भी शुभारंभ करेंगे, जिसके तहत 4 लाख रुपये तक के कर्ज पूरी तरह से इंटरेस्ट फ्री यानी बिना ब्याज के होंगे। बिहार में इस एजुकेशन लोन से हायर एजुकेशन पर बेहद शानदार असर पड़ेगा। इस योजना के तहत 3.92 लाख से ज्यादा छात्र पहले ही 7,880 करोड़ रुपये से ज्यादा रुपयों का कर्ज के रूप में फायदा ले चुके हैं।
पीएम-सेतु से बदलेंगे आईटीआई
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कौशल और रोजगार परिवर्तन योजना (पीएम-सेतु) होगी। 60,000 करोड़ रुपये के निवेश से 1,000 सरकारी आईटीआई को हब-एंड-स्पोक मॉडल में अपग्रेड किया जाएगा। इसके तहत पटना और दरभंगा के आईटीआई को पहले चरण में चुना गया है। इस योजना से छात्रों को आधुनिक ट्रेड, डिजिटल शिक्षा, इनोवेशन सेंटर और बेहतर प्लेसमेंट सुविधाएं मिलेंगी।
पटना के बिहटा परिसर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे
मोदी एनआईटी पटना के बिहटा परिसर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। करीब 6,500 छात्रों की क्षमता वाले इस परिसर में उन्नत सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनमें एक 5जी यूज केस लैब, इसरो के सहयोग से स्थापित एक क्षेत्रीय अंतरिक्ष शैक्षणिक केंद्र और एक नवाचार एवं इनक्यूबेशन केंद्र शामिल है, जो पहले ही नौ स्टार्ट-अप्स को सहायता प्रदान कर चुका है। प्रधानमंत्री बिहार सरकार में 4,000 से अधिक नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भी वितरित करेंगे और मुख्यमंत्री बालक/बालिका छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा 9 और 10 के 25 लाख छात्रों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी)के माध्यम से 450 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति जारी करेंगे।
युवाओं से सीधा संवाद
कार्यक्रम का सबसे खास पहलू रहेगा प्रधानमंत्री का युवाओं से सीधा संवाद। इस दौरान वे जानने की कोशिश करेंगे कि बिहार के युवा राजनीति, रोजगार और शिक्षा को लेकर क्या सोचते हैं। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को वे किस नजरिए से देखते हैं और आगे उनके लिए और क्या बेहतर किया जा सकता है।

