Bihar: पटना से दिल्ली के बीच दौड़ेगी पहली वंदे भारत स्लीपर, राजधानी से भी कम समय में पूरा होगा सफर

Neelam
By Neelam
2 Min Read

पटना और दिल्ली के बीच देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू होने जा रही है। यह ट्रेन महज 11 घंटे 30 मिनट में सफर पूरा करेगी, जो अब तक की सबसे तेज़ सेवा होगी। आधुनिक सुविधाओं और सीमित स्टॉपेज के साथ यह राजधानी से भी तेज़ यात्रा का अनुभव देगी। पटना से ट्रेन रात 8 बजे खुलेगी और अगली सुबह साढ़े 7 बजे तक दिल्ली पहुंचा देगी। सितंबर के अंत तक यह ट्रेन पटरियों पर उतर जाएगी।

पटना-आरा और बक्सर के यात्रियों की बल्ले-बल्ले

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पटना से आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) और कानपुर होते हुए दिल्ली पहुंचेगी. इस रूट पर अभी तक सबसे तेज डिब्रूगढ़ राजधानी है, जो 12 घंटे में यात्रा पूरी करती है। वहीं अन्य सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनें 14 से 18 घंटे का समय लेती हैं। नई स्लीपर वंदे भारत इस दूरी को अब तक के सबसे कम समय में तय करेगी। इससे पटना, आरा और बक्सर के यात्रियों को दिल्ली तक जाने में बड़ी सुविधा होगी।

ट्रेन में क्या है खास

ट्रेन की विशेषताएं इसे यात्रियों के लिए खास बनाती हैं। इसमें कवच एंटी-कोलिजन सिस्टम, क्रैश-प्रूफ कोच, सीसीटीवी कैमरे, बायो-वैक्यूम शौचालय, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट और रीडिंग लाइट जैसी सुविधाएं हैं। प्रथम श्रेणी कोच में गर्म पानी के साथ शावर की व्यवस्था होगी। इंटीरियर डिजाइन विमान जैसा अनुभव देगा, जिसमें प्रीमियम कैटरिंग और आरामदायक बर्थ शामिल हैं।

कम समय में आरामदायक यात्रा

रेलवे सूत्रों के अनुसार इस ट्रेन का टाइम टेबल और किराया जल्द घोषित किया जाएगा। माना जा रहा है कि इसका किराया राजधानी और दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों से थोड़ा अधिक होगा, लेकिन यात्रियों को इससे गति, सुविधा और सुरक्षा तीनों का बेहतर अनुभव मिलेगा। यह ट्रेन उन यात्रियों के लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित होगी, जो पटना से दिल्ली तक कम समय और आरामदायक यात्रा करना चाहते हैं।

Share This Article