Bihar: 30 मई को बिहार दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये दौरा क्यों है खास?

Neelam
By Neelam
3 Min Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे की तारीख तय हो गई है। पीएम मोदी इसी महीने के आखिर में बिहार के दौरे पर पहुंच रहे हैं। 30 मई को पीएम मोदी बिहार आ रहे हैं। ऑपरेसन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम मोदी का ये पहला बिहार दौरा है। चुनाव से पहले पीएम मोदी ये दौरा बेहद खास है। पीएम मोदी कई प्रकार के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि आगामी 30 मई को पीएम मोदी बिहार पहुंचेंगे और रोहतास जिले के बिक्रमगंज में बड़ी सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी कई प्रकार के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। बिहार के लिए हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी जहां पटना-सासाराम फोर लेन सड़क और पटना के बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे,वहीं इसी दिन पटना हवाई अड्डा के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही औरंगाबाद जिले के नवीनगर में 600 मेगावाट पावर प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करेंगे।

चुनाव से पहले पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम

राजनीतिक पंडितों की मानें तो आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी का यह दौरा काफी अहम होगा। पीएम मोदी के दौरे को चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है। इससे पहले दो बार पीएम मोदी बिहार आ चुके हैं। 24 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करने आए थे। इसके बाद 24 अप्रैल को मधुबनी में पंचायती राज दिवस के मौके पर 13,480 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास किया था।

अब क्या संदेश देंगे पीएम मोदी?

बता दें कि बीते 24 अप्रैल को पीएम मोदी ने मधुबनी में कहा था, आतंकियों को कल्पना से भी परे सजा मिलेगी! मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इन आतंकियों को और इस हमले की साजिश करने वालों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी, सजा मिलकर रहेगी। अब आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। अब वह सासाराम के विक्रमगंज में जब जनसभा को संबोधित करेंगे तो सबका ध्यान इसी बात पर रहेगा कि पीएम मोदी बिहार की धरती से देश-दुनिया को क्या संदेश देते हैं।

Share This Article
error: Content is protected !!