Bihar:’रउरा सबके छठ के बधाई…’ राहुल गांधी भोजपुरी में दी महापर्व छठ की शुभकामना

Neelam
By Neelam
3 Min Read

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भोजपुरी में छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं हैं। राहुल गांधी ने दो दिन पहले दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में बिहार के कुछ युवाओं के साथ मुलाक़ात की और उनके साथ छठ पर चर्चा की। राहुल ने युवाओं से छठ की अहमियत के बारे में जानकारी ले रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राहुल गांधी का छठ को लेकर भोजपुरी में दिया गया संदेश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है।

राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा किया जिसकी शुरुआज में वो भोजपुरी में कहते हैं- “हमार बिहार के भाई-बहन… रउरा के छठ के हार्दिक बधाई..  रउरा सबके मिलके बिहार के अस्मिता वापस लाबे के बा, बिहार के फिर से देश के नम्बर एक पहुंचावे के बा…”

छठ की अहमियत पर युवाओं के साथ चर्चा

वीडियो में राहुल गांधी बिहार के युवाओं से पूछते हैं कि बिहार में छठ इतना पावरफुल क्यों हैं? इस पर एक युवा कहता हैं कि छठ एक ऐसा त्योहार है। इसमें न हम जाति देखते हैं ना धर्म देखते हैं, ना समुदाय देखते हैं। हर लोग एक ही घाट पर जाकर पूजा करते हैं। सब मिलकर सूर्य भगवान की आराधना करते हैं। गांव में कोई भी घर या रोड पर गंदगी होती है, उसको साफ करने के लिए नहीं देखा जाता है तुम किस जाति को है। सब लोग मिलकर साफ करते हैं।

फिलहाल बातचीत का ट्रेलर जारी

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने दो दिन पहले दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में बिहार के कुछ युवाओं के साथ मुलाक़ात की और उनके साथ छठ पर चर्चा की। राहुल ने युवाओं से छठ की अहमियत के बारे में पूछा। फिलहाल इस बातचीत का ट्रेलर जारी किया गया है। आने वाले दिनों में पूरा वीडियो सामने आएगा।

राहुल की बिहारी वोटरों को अपने पक्ष में करने की कोशिश

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राहुल गांधी का ये संदेश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए छठ पर्व के बाद 29 अक्टूबर को बिहार पहुंचेंगे, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने दिल्ली से भोजपुरी में छठ की शुभकामनाएं देकर बिहारी वोटरों को अपने पक्ष में करने की कोशिश शुरू कर की है। राजनीतिक गलियारों में इसे युवाओं से जुड़ने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

Share This Article