Bihar: ‘बिहार में का बा’, बिहार के अपराध के बढ़ते ग्राफ पर आरजेडी का पोस्टर वार

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार में इस साल चुनाव होने हैं, और चुनाव से पहले राज्य की एनडीए सरकार सवालों के घेरे में हैं। बिहार में बढ़ते अपराध ग्राफ ने चुनाव से पहले नीतीश कुमार सरकार पर हमले के लिए विपक्ष को एक मजबूत “हथियार” दे दिया है। इसी क्रम में आज पटना स्थित राजद कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर के जरिए सरकार पर निशाना साधा गया है।

राज्य की कानून-व्यवस्था पर तंज

पटना में लगे आरजेडी के पोस्टर पर बड़े अक्षरों में लिखा गया है – “बिहार में का बा?” इस पोस्टर में एक तरफ गुरुवार को पारस अस्पताल में अपराधियों के जरिए की गई घटना की तस्वीर लगाई गई है। इस तस्वीर के नीचे लिखा है-“अपराधियों का राज बा, फिल्मी अंदाज में अस्पताल में गोलियों की बौछार बा”। इस तस्वीर के जरिए गुरुवार को पारस अस्पताल में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी और हत्या जैसी घटनाओं का जिक्र कर राज्य की कानून-व्यवस्था पर तंज कसा गया है।

ललन सिंह की मटन पार्टी पर कटाक्ष

दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के जरिए मटन भोज दिए जाने की तस्वीर लगाई गई है और लिखा गया है, “सावन में सत्ता पक्ष का मटन भोज का बाहर बा।” बता दें कि जेडीयू सांसद ललन सिंह ने सावन के महीने में अपने लोकसभा क्षेत्र में मटन पार्टी दी थी। जिसपर आरजेडी ने कटाक्ष किया है।

Share This Article