Bihsr: पीएम मोदी को अपशब्द मामले में बिहार बंद, पटना में राहुल-तेजस्वी का पुतला दहन, सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता

Neelam
By Neelam
3 Min Read

विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बिहार का सियासी माहौल गरमा गया है। बिहार एनडीए को राज्य में राजद-कांग्रेस के खिलाफ एक बड़ा और भावनात्मक मुद्दा मिल गया है। दरअसल दरभंगा में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी की गई थी। एनडीए के दल खासकर बीजेपी अब इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस-राजद पर हमलावर है। आज एनडीए ने ‘बिहार बंद’ बुलाया है।

पटना में दिख रहा असर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल के विरोध में एनडीए के महिला मोर्चा ने आज बिहार बंद का आह्वान किया है। सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक बिहार बंद रहेगा। इस बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है, खासकर राजधानी पटना शहर में बंद असरदार होने लगा है। यहां अधिकांश दुकानें बंद हैं और स्कूल भी बंद रखे गए हैं। पटना के निवासियों ने भी इस बंद का समर्थन किया है, जिससे सड़कों पर सामान्य दिनों की तुलना में कम चहल-पहल दिख रही है।

पटना में आयकर गोलंबर पर रोकी गाड़ी

पटना में शहर के प्रमुख आयकर गोलंबर पर बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं ने वाहनों को रोककर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बीजेपी का महिला मोर्चा भी उनके साथ मौजूद रहा, जो इस बंद का समर्थन कर रहा है। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की और लोगों से बंद को सफल बनाने की अपील की।

मधेपुरी में बाजार बंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल के विरोध में भाजपा द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का असर मधेपुरा में भी दिख रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर शांतिपूर्ण तरीके से बाजार बंद करवा रहे हैं। इस दौरान वे लोगों से विरोध प्रदर्शन का समर्थन करने की अपील कर रहे हैं।

मुजफ्फरपुर में राहुल-तेजस्वी का पुतना दहन

मुजफ्फरपुर जिले में ओबीसी मोर्चा पूर्वी जिलाध्यक्ष कुंदन गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया गया। कार्यकर्ताओं ने कल्याणी चौक पर दोनों नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और माफी की मांग पर अड़े रहे। प्रदर्शन के दौरान ‘राहुल गांधी मुर्दाबाद, तेजस्वी यादव मुर्दाबाद’ के नारे गूंजते रहे।

Share This Article