मिरर मीडिया : मैथन थाना अंतर्गत मैथन कुमारधुबी लिंक रोड पर बर्फ फैक्ट्री के समीप बिना नंबर के मोटरसाइकिल डिस्कवर और कार संख्या JH10BV 7299 में सीधा सीधी भिड़ंत हो गया। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि मोटरसाइकिल और कार के परखच्चे उड़ गए। मोटरसाइकिल को देख यह प्रतीत हो रहा था कि इसका उपयोग कोयला ढुलाई में किया जाता है। देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जुट गई और आनन-फानन में मोटरसाइकिल सवार व कार चालक को मैथन डीवीसी बीपी नियोगी अस्पताल ले जाया गया। जहां मोटरसाइकिल चालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही मैथन थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच दोनों वाहनों को जप्त कर थाना ले गई। घटना के इस संबंध में मैथन ओपी प्रभारी बालाजी राजहंस ने बताया कि मोटरसाइकिल चालक शेख निजामुद्दीन जोकि निरसा मदनपुर का रहने वाला है। उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। वही कार चालक डॉ समीरण राय को हल्की चोटें आई है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।