डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले में पुलिस ने एक बड़े बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आदित्यपुर और कुचाई थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर चोरी की कुल 17 मोटरसाइकिलें और एक पिकअप वैन बरामद की है। इस कार्रवाई में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 4 नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार संवैया के नेतृत्व में अवैध हथियारों, नशीले पदार्थों और चोरी की वारदातों को रोकने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान आदित्यपुर में लाल बिल्डिंग के पास दो युवकों को बिना नंबर प्लेट वाली हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक के साथ पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सुजीत दास उर्फ मोटा दास और लव मांझी उर्फ रेपो बताया। बाइक की जांच करने पर पता चला कि यह चोरी की थी।
पूछताछ के दौरान, दोनों ने स्वीकार किया कि वे एक गिरोह के साथ मिलकर बाइक चोरी करते थे। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 7 और चोरी की बाइकें और एक पिकअप वैन बरामद की। इस मामले में पुलिस ने कोवाली निवासी सुजीत दास उर्फ मोटा दास, बोलाईडीह निवासी लव मांझी उर्फ रेपो, कोवाली निवासी अजीत दास उर्फ छोटा दास, गम्हरिया निवासी भीम यादव उर्फ प्रिंस, कांड्रा निवासी तरुण यादव उर्फ राधे, गम्हरिया निवासी रासु गोराई, गम्हरिया निवासी विलियम कुमार कर और गम्हरिया निवासी शिवा दास को गिरफ्तार किया।
कुचाई में भी हुई बड़ी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुचाई के पागारडीह निवासी संजीव सोय की मोटरसाइकिल 10 सितंबर को चोरी हो गई थी, जिसकी शिकायत कुचाई थाने में दर्ज कराई गई थी। इस चोरी की जांच के लिए भी एक विशेष टीम का गठन किया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर गोपीडीह चौक पर वाहन चेकिंग लगाई गई। चेकिंग के दौरान चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ छह लोगों को पकड़ा गया, जिसमें 4 नाबालिग भी शामिल थे।
थाने में पूछताछ के दौरान, इन आरोपियों ने दो बाइकों के अलावा 7 और चोरी की मोटरसाइकिलें छुपा कर रखने की बात कबूल की। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर कुल 9 मोटरसाइकिलें बरामद कीं। इस मामले में टोकलो निवासी अमित कुंभकार और टोकलो निवासी उदय सामाड़ को गिरफ्तार किया गया है।

