मिरर मीडिया : आजमगढ़ सीट पर बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने बड़ी जीत हासिल की है। निरहुआ ने धर्मेंद्र यादव को 8679 मतों से हराया। निरहुआ को 3,12, 768 मत मिले जबकि धर्मेंद्र यादव को 3.04089 वोट प्राप्त हुआ। इसी सीट से बसपा उम्मीदवार शाह आलम उर्फ गुड्डु जमाल को 2,66,106 वोट प्राप्त हुआ है।
वहीं सपा के गढ़ आजमगढ़ और रामपुर में पार्टी की हार के बाद आजम खान मीडिया पर बिफर पड़े हैं। उन्होंने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव तो हुआ ही नहीं।
गौरतलब है कि देश के तीन लोकसभा सीटों और 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम आ गया है। लोकसभा की 3 सीटों में से 2 पर बीजेपी ने बाजी मारी है। वहीं पंजाब के संगरूर सीट आम आदमी पार्टी के हाथ से निकल गई है। यूपी में भी समाजवादी पार्टी के गढ़ रामपुर और आजमगढ़ में भाजपा ने अपना कमल खिला दिया। त्रिपुरा की चार विधानसभा सीटों में 3 पर बीजेपी की जीत हुई है।