मिरर मीडिया : दिल दहला देने वाली 7 बच्चियों के डूबकर मौत हो जाने के मामले में भाजपा ने जांच की मांग की है। विदित हो कि लातेहार जिला के बालूमाथ प्रखंड के सेरेगडा पंचायत के मननडीह में 7 बच्चियों की 18 सितंबर को करमा पर्व के विसर्जन के दौरान हुई मौत कोई आम घटना नहीं है। इस घटना के पीछे कई लोग और विभाग दोषी है। जिस तरह से यह घटना हुई है उससे यह प्रतीत होता है कि रेलवे द्वारा किए गए गड्ढे को किसी एक समुदाय, व्यक्ति विशेष, ठेकेदार आदि को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया है।
जांच में पता चलता है कि किसी व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए गड्ढे तैयार किए गए। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के दिशा निर्देश पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से यह मांग करती है कि पीड़ित परिवारों को अविलंब 1000000 मुआवजा, घटना की न्यायिक जांच, दोषियों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज, रेलवे द्वारा किए गए गड्ढे को अविलंब भरा जाए। उक्त बातें चंदनकियारी विधायक सह पूर्व मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी ने मंगलवार को बालूमाथ के मननडीह में पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के दौरान कही। वे मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से घटना की जांच करने पहुंचे थे।