Bihar: प्रशांत किशोर को भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने भेजा कानूनी नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार के पश्चिम चंपारण से बीजेपी सांसद संजय जायसवाल और जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के बीच की जुबानी जंग  अब कोर्ट तक पहुंच चुकी है। संजय जायसवाल ने पूर्व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को कानूनी नोटिस भेजा है। संजय जायसवाल ने प्रशांत किशोर पर उन पर झूठे आरोप लगाने का दावा किया  है। इस मामले में बीजेपी सांसद ने पीके को लीगल नोटिस भेजकर 15 दिनों का समय दिया है कि वह या तो अपने आरोपों के सबूत पेश करें या सार्वजनिक रूप से माफी मांगें, अन्यथा उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया जाएगा।

प्रशांत किशोर ने राजनीति का सफल व्यवसायीकरण किया-संजय जायसवाल

दरअसल, प्रशांत किशोर ने हाल ही में बीजेपी सांसद संजय जायसवाल पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसी को लेकर अब बीजेपी सांसद ने उनके खिलाफ कानूनी कदम उठाने का फैसला लिया है। साथ ही संजय जायसवाल ने पीके पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। संजय जायसवाल ने कहा कि राजनीति में बहुत सारे व्यक्ति हैं, जो विभिन्न प्रकार के सफल व्यवसाय करते हैं, लेकिन प्रशांत किशोर अकेला व्यक्ति है, जिसने राजनीति का सफल व्यवसायीकरण किया है।

पीके बताया अहंकार में चूर

बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि, अपने धंधे को चमकाने के लिए जिस जिले में जाता है, वहां पर अहंकार में चूर होकर जनप्रतिनिधियों पर झूठे इल्जाम लगाता है, जिससे उसकी राजनीति का धंधा चलता रहे। चंपारण में उसने मुझ पर झूठा इल्जाम लगाया कि मैंने छावनी के रेलवे ओवरब्रिज का एलाइनमेंट एक पेट्रोल पंप के लिए बदलवा दिया। उन्होंने कहा, मैं किसी राजनीतिक धंधेबाज के झूठे आरोपों से पीछे हटने वाला व्यक्ति नहीं हूं और इसीलिए मैंने इसके ऊपर वकालतन नोटिस जारी किया है।

15 दिन में मांगा नेटिस का जवाब

संजय जायसवाल ने कहा कि 15 दिन का मैंने समय दिया है। या तो वह अपने कथन का सबूत दें या फिर सार्वजनिक तौर पर मुझसे माफी मांगे वरना मुकदमा दायर करके उसे जेल तो मैं भिजवा कर ही रहूंगा। बता दें कि प्रशांत किशोर ने हाल ही में भाजपा सांसद संजय जायसवाल पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसी को लेकर अब भाजपा सांसद ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है और कहा है कि वो प्रशांत किशोर को जेल भेजवा कर ही रहेंगे।

Share This Article