डिजिटल डेस्क/ श्रीगंगानगर: राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दो दोस्तों ने वेब सीरीज ‘ब्रेकिंग बैड’ और ‘नार्कोस’ की तर्ज पर फ्लैट के बंद कमरे में नशीली दवाओं का कारोबार शुरू किया। महज दो महीने में इन्होंने ड्रग्स के निर्माण और तस्करी से 15 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली। दोनों युवक अलग-अलग स्कूलों में विज्ञान के शिक्षक हैं। केमिस्ट्री के ज्ञान का ऐसा इस्तेमाल देख पुलिस भी चकित थी।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि श्रीगंगानगर के एक पॉश इलाके के फ्लैट में संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने जो देखा, वह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। बंद कमरे में अत्याधुनिक उपकरणों और रसायनों से नशीली दवाओं का निर्माण हो रहा था। दोनों दोस्त इतनी चालाकी से यह धंधा चला रहे थे कि पड़ोसियों को कोई शक तक नहीं हुआ।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और फ्लैट से भारी मात्रा में नशीली दवाएं, कच्चा माल और उपकरण जब्त किए। जांच में खुलासा हुआ कि यह जोड़ी स्थानीय स्तर पर ही नहीं, बल्कि अंतरराज्यीय ड्रग्स रैकेट का हिस्सा थी। यह मामला पूरे राजस्थान में चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य कड़ियों और मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी है।