खाद-बीज की कालाबाजारी पर लगेगा लगाम, अनियमितता करने वाले दुकानदारों का लाइसेंस होगा निलंबित, पदाधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण
1 min read
जमशेदपुर : जिले में खाद-बीज की कालाबाजारी नहीं हो तथा किसानों को उचित मूल्य पर प्रमाणित बीज ही मिले इसके मद्देनजर दोनों अनुमंडल क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया। एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा द्वारा पटमदा व एसडीएम घाटशिला सत्यवीर रजक द्वारा चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत खाद व बीज दुकानों की औचक निरीक्षण कर स्टॉक रजिस्टर चेक किया गया।

लगभग आधे दर्जन खुली दुकानों में बेची जा रही धान बीज के प्रभेद की जानकारी ली गई और खाद के स्टॉक का जांच किया गया। उपायुक्त ने बताया कि सरकार की मंशा है कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण व उन्नत किस्म के बीज प्राप्त हो जिससे उनकी उपज अच्छी हो सके इसी आलोक में खाद् बीज दुकानों की जांच की जा रही है। जांच में खाद व बीज बेचने में अनियमितता की जद में आए दुकान का अनुज्ञप्ति निलंबित कर दिया जाएगा। किसानों को उचित मूल्य पर ही खाद व बीज जिला में उपलब्ध हो इसे सुनिश्चित किया जा रहा।
