HomeELECTIONडीसी, एसएसपी, डीडीसी समेत अन्य पदाधिकारियों के आवास पर बीएलओ ने पहुंचाई...

डीसी, एसएसपी, डीडीसी समेत अन्य पदाधिकारियों के आवास पर बीएलओ ने पहुंचाई मतदाता पर्ची, मतदाताओं से मतदान की अपील

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर :Loksabha election 2024 : जमशेदपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 25 मई को मतदान होना है जिसके मद्देनजर बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूचना पर्ची का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल व उप विकास आयुक्त मनीष कुमार के आवास में पहुंचकर बीएलओ रविन्द्र नाथ पाठक ने हाथों हाथ मतदाता सूचना पर्ची जिले के वरीय पदाधिकारियों को उपलब्ध कराया।

इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के सभी मतदाताओं से आगामी 25 मई को अपने बूथ पर जाकर मतदान करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता तक बीएलओ द्वारा मतदाता सूचना पर्ची पहुंचाई जा रही है, इसके साथ ही रंगीन वोटर गाइड भी उपलब्ध कराया जा रहा। जिसमें मतदान प्रक्रिया, चुनाव आयोग के विभिन्न एप, पोलिंग स्टेशन का नाम, दिनांक व नक्शा, बीएलओ का नाम, फोन नम्बर, मतदान के लिए वैकल्पिक दस्तावेज आदि की जानकारी है। इस दौरान सभी मतदाताओं से अपील किया गया कि सुदृढ़ लोकतंत्र के लिए अपने मत का प्रयोग करें और राष्ट्र निर्माण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को जरूर निभायें।

Most Popular