केरला समाजम में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन
1 min read
जमशेदपुर : शिक्षाविद् एपीआर नायर की स्मृति में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप आज केरला समाजम मॉडल स्कूल के सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन केरला समाजम मॉडल स्कूल के चेयरमैन केपीजी नायर ने किया। इस अवसर पर केरला समाज मॉडल स्कूल के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के सदस्य मुरलीधरन, सुकुमारन, अशोक इत्यादि उपस्थित थे। इसके अलावा केरला समाजम मॉडल स्कूल की प्राचार्या नंदिनी शुक्ला, उपप्राचार्या राजन कौर, सुजाता सिंह, रीना बनर्जी व ए एल अब्राहम भी उपस्थित थे। इस अवसर पर कुल 92 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। रक्त दान करने वालों में शिक्षक-शिक्षिकाएं, 18 साल से ऊपर के विद्यार्थी, उनके अभिभावक और उनके संबंधी थे। बता दें कि एपीआर नायर की पुण्यतिथि की स्मृति में केपीएस कदमा, केपीएस मानगो, केपीएस गम्हरिया में भी रक्तदान शिविर का आयोजन आज किया गया है।