31 जनवरी तक बंद रहेंगे मुंबई में पहली से 9वीं कक्षा तक के स्कूल : बढ़ते कोरोना पर BMC ने लिया फैसला

मिरर मीडिया : कोरोना और इसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई में BMC ने बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दें कि बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने मुंबई में पहली कक्षा से लेकर 9वीं कक्षा तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र अब मुंबई में कक्षा 1 से 9 तक के स्कूल 31 जनवरी तक बंद रहेंगे जबकि कक्षा 10 और 12 के स्कूल जारी रहेंगे। वहीं 11वीं की क्लास भी बंद रहेगी। इस बाबत सिर्फ ऑनलाइन क्लास चलाने के आदेश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि मुंबई में रविवार को कोविड-19 के 8,063 नए मामले सामने आए, जो शनिवार को सामने आए 1,763 नए मामलों से काफी अधिक हैं। मुंबई में अभी तक कोविड-19 के कुल 7,99,520 मामले सामने आ चुके हैं और संक्रमण से 16,377 लोगों की मौत हुई है।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles