
बोकारो : बेरमो कथारा मे अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड सीसीएल, कथारा क्षेत्र में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमा द्वारा की गई । मौके पर पर कथारा क्षेत्र की अलग अलग परियोजनाओं एवं इकाइयों से चयनित 20 कर्मठ कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। महाप्रबंधक संजय कुमार ने अपने अध्यक्षीय संदेश में कहा की अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस अवसर है उन कर्मवीरों को नमन करने का,जिनके श्रम,अनुशासन और समर्पण से कोयला उद्योग गतिशील रहता है। कथारा क्षेत्र की सफलता का मूल आधार हमारे श्रमिक हैं,जो विषम परिस्थितियों में भी निष्ठा से कार्य करते हैं।
Bokaro News/ International Workers’ Day

