बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट की सिंटर मशीन-01 का परिचालन कैपिटल रिपेयर के बाद एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है। यह शुभारंभ मुख्य महा प्रबंधक (अनुरक्षण) एस. गुप्ता, मुख्य महा प्रबंधक (गुणवत्ता) एम. लाल, मुख्य महा प्रबंधक (रेफ्रैक्टरीज) एन. श्रीकांत, मुख्य महा प्रबंधक (यूटिलिटीज) एस. आर. सिंह, मुख्य महा प्रबंधक (मैकेनिकल) पी. कुमार एवं मुख्य महा प्रबंधक (एस एंड एफएस) बी. के. सरतापे की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
उल्लेखनीय है कि सिंटर मशीन-01 की कैपिटल रिपेयर की प्रक्रिया 5 अप्रैल 2025 से शुरू की गई थी। मरम्मत के दौरान हर्थ बीम और स्लिट बर्नर मॉड्यूल, एसआरसी बाईपास में संसोधन, पॉलिमर लाइनर का प्रतिस्थापन, चार स्पीड मोटर को सिंगल स्पीड मोटर से बदलना तथा एग्जॉस्टर-01 इम्पेलर की व्यापक मरम्मत जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए गए।
इस व्यापक मरम्मत अभियान का नेतृत्व मुख्य महा प्रबंधक (सिंटर प्लांट) पी. चौधरी द्वारा किया गया, जबकि पूरी प्रक्रिया में महाप्रबंधक अंशुमाली, एस. के. सिंह, संजीव कुमार, ए. हाज़रा व ए. गुप्ता की देखरेख में ऑपरेशन, इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सक्रिय योगदान दिया।
समस्त कार्य को पूर्ण सुरक्षा मानकों के अनुरूप समयबद्ध तरीके से संपन्न किया गया। इस अवसर पर मुख्य महा प्रबंधक पी. चौधरी ने बताया कि “कैपिटल रिपेयर से सिंटर मशीन की उत्पादकता और गुणवत्ता में सुधार होगा, जिससे संयंत्र के समग्र उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।”
इस उपलब्धि से बोकारो स्टील प्लांट की तकनीकी क्षमता में वृद्धि होगी और भविष्य की उत्पादन आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से पूरा किया जा सकेगा।