संवाददाता, बोकारो: बोकारो के गांधीनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को बेरमो स्टेशन के पास वैन संख्या जेएच 01 सीआर 0923 ने खड़े ट्रक जेएच 09 एस 4862 में टक्कर मार दी। घटना में 24 साल का वैन चालक राहुल कुमार और 56 साल के राकेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

वैन में फंसे दोनों को लोगों को राहगीरों ने बाहर निकाला और इलाज के लिए ढोरी केंद्रीय अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार दोनों लोग देवघर से एक शादी समारोह से भुरकुंडा जा रहे थे। बता दे कि दुर्घटना में वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।