मिरर मीडिया : जूनियर महमूद के नाम से मशहूर
बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर जूनियर महमूद का निधन हो गया है। कुछ समय पहले ही उनके ख़राब स्वास्थ्य की खबर सामने आई थी। जूनियर महमूद को स्टेज 4 कैंसर था और डॉक्टर्स ने भी कह दिया था कि वे 40 दिन से ज्यादा नहीं जी पाएंगे। 67 साल की उम्र में जूनियर महमूद ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका नाम नईम सय्यद था और उन्हें ये नाम दिग्गज कॉमेडियन महमूद ने दिया था। उनके करीबी दोस्त सलीम काजी ने इस खबर की पुष्टि की है।
रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें एक महीना पहले ही इस बारे में पता चला था कि उन्हें स्टेज 4 कैंसर है। तब तक बहुत देर हो गई थी और उनकी सेहत भी काफी ज्यादा बिगड़ गई थी। उन्हें पेट का कैंसर था। उनके करीबी दोस्त सलाम काजी ने कहा कि उनकी सेहत बिगड़ती ही जा रही थी और वे लाइफ सपोर्ट पर थे। लेकिन दुखद कि वे बच नहीं सके।
एक्टर जूनियर महमूद के निधन की खबर फैंस के लिए दुखद है। इंडस्ट्री में उनकी कई सारे एक्टर्स और टीवी स्टार्स संग जान-पहचान थी। वे इंडस्ट्री के उन चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं जिन्होंने 5 दशक से ज्यादा समय तक काम किया।

