मिरर मीडिया : स्टेट बैंक के द्वारा आईआईटी आईएसएम में दो दिवसीय ऋण मेला का आयोजन किया गया है। इस दौरान लोगों को कम ब्याज दर पर लोन की सुविधा दी जा रही है।

जिसके बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए मेला का आयोजन किया गया। साथ ही मेले में 12 डीलर व 10 बिल्डर्स भी मौजूद है।
पूरी जानकारी देते हुए भारतीय स्टेट बैंक के डीजीएम सोहन कुमार ने बताया कि इस मेले का उद्देश्य है कि सभी कार के ब्रांड को एक छत के नीचे लाना है जिससे कस्टमर एक जगह पर अपने हिसाब से सही का चुनाव कर सके।

स्टेट बैंक की ओर से कम किस्तों पर लोन भी ले सकते हैं। त्योहार के समय पर एसबीआई के द्वारा कई सारे छूट भी दिए जा रहे हैं। साथी ही उन्होंने ने बताया कि बैक के द्वारा कागजी प्रक्रिया को भी आसान कर दी गई है। ई-डॉक्यूमेंट के द्वारा सारी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है।

वही आईएसएम के आयोजकों ने बताया कि एसबीआई का यह सराहनीय कदम है। एक छत के नीचे ग्रहक के सभी जरूरतों को पूरा करने सुविधाएं उपलब्ध है। बंगला और गाड़ी एक ही छत के नीचे कम ब्याज दर पर मिल रहा है। यह एसबीआई का बहुत ही सराहनीय कदम है।