ब्रेकिंग न्यूज़ – नशे की रफ्तार ने मचाया तांडव: धनबाद में शराबी ड्राइवर की कार ने दो कारों को मारी टककर

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद शहर के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत आठ लेन सड़क स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के समीप शनिवार देर रात नशे में धुत कार चालक ने भीषण तांडव मचाया। तेज रफ्तार कार ने पहले एक चलती कार को जोरदार टक्कर मारी, फिर सड़क किनारे खड़ी एक अन्य कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस हादसे में कुल चार लोग घायल हो गए, जिनमें रणबीर कुमार और एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

नशे में धुत था कार चालक

जानकारी के अनुसार, बरमूड़ी निवासी कर्मबीर अपने परिवार के साथ मेमको मोड़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान नशे में धुत कार चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए।

कार चालक पकड़ाया अन्य तीन फरार

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कार चालक को मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि कार में सवार तीन अन्य लोग मौके से फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक पूरी तरह शराब के नशे में था। कार की तलाशी लेने पर उसमें से शराब की बोतलें भी बरामद की गईं।

पुलिस जुटी जाँच में

सूचना मिलते ही बरवाअड्डा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी कार चालक को हिरासत में लेकर चिकित्सीय जांच के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है तथा फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....