Bihar:चुनाव से पहले एक्शन मोड में आए सीएम नीतीश, राज्यपाल से मुलाकात के बाद पार्टी पदाधिकारियों के साथ मंथन

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज होती जा रही है। सभी दलों ने संगठन को धार देने का काम शुरू कर दिया है। इसी बीच जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को अपने आवास पर पार्टी की अहम बैठक बुला। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज भवन भी पहुंचे। उन्होंने बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की।

सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास एक अणे मार्ग पर अपनी पार्टी के नेताओं को बुलाया। उन्होंने तत्काल पार्टी के तमाम सीनियर और जिला स्तर के नेताओं को पार्टी ऑफिस बुलाया। इस बैठक में जिला स्तर के नेताओं को भी बुलाया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इनके साथ आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए गुरुवार की सुबह काफी संख्या में अलग-अलग जिलों से नेता-कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। इसमें प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के साथ-साथ पार्टी के प्रवक्ता और प्रदेश महासचिव भी शामिल रहे। मुख्यमंत्री संग बैठक करने वाले नेताओं ने मीडिया से बताया कि उन्हें नीतीश कुमार ने बुलाया है। निश्चित तौर पर बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उनके साथ चर्चा होगी।

सीएम ने बैठक में एक फार्मूला दिया है। सीएम ने पार्टी पदाधिकारियों को 225 सीटों पर जीत का फॉर्मूला तय किया है और विधानसभा चुनाव की तैयारी में पूरे जी जान से जुट जाने का निर्देश दिया है।

Share This Article