मिरर मीडिया :संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के विस्तार को लेकर ब्रिटेन ने उसके स्थायी सदस्य के रूप में भारत , ब्राजील, जर्मन,जापान और अफ़्रीकी प्रतिनिधित्व को ज़रूरी बताया है।
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ब्रिटेन की प्रतिनिधि ने कहा है कि यह बहुत ही उचित समय है जब शक्तिशाली वैश्विक निकाय का विस्तार किया जाए।
दरअसल यूएन में ब्रिटेन की स्थाई सदस्य व इस महीने के लिए सुरक्षा परिषद की अध्यक्ष राजदूत बारबरा वुडवर्ड ने कहा कि हमारा समर्थन इन देशों के प्रति इसलिए है क्योंकि इससे यूएन के अंदर भौगोलिक संतुलन बन सकेंगे। उन्होंने यूएन में संवाददाताओं द्वारा सुरक्षा परिषद में सुधार और उसमें भारत समेत अन्य देशों के प्रतिनिधित्व को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत और ब्राजील का स्थाई सदस्य बनना संयुक्त राष्ट्र के लिए काफ़ी जरूरी है क्योंकि आज ये दोनों देश पूरी दुनिया को ज्यादा प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं ।