HomeUncategorizedभारत और कनाडा के बीच बढ़ते तनाव पर ब्रिटिश सांसद का बयान,...

भारत और कनाडा के बीच बढ़ते तनाव पर ब्रिटिश सांसद का बयान, कहा कनाडा से जो रिपोर्ट सामने आई वो चिंताजनक

विदेश : कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत पर लगाए गए आरोपों पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत और कनाडा के बीच बढ़ते तनाव पर बाद ब्रिटिश लेबर पार्टी के सांसद की प्रतिक्रिया सामने आई है। सांसद तनमनजीत सिंह ने कहा कि कनाडा से जो रिपोर्ट सामने आ रही है वो चिंताजनक है।
मालूम हो कि ब्रिटिश लेबर पार्टी के सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि कनाडा से चिंताजनक रिपोर्ट सामने आ रही हैं। कई सिखों ने उनसे संपर्क किया है जो परेशान और भयभीत हैं। उन्होंने आगे बताया कि कनाडा के पीएम ट्रूडो ने कहा कि वे अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और देश में न्याय सुनिश्चित करने के लिए ब्रिटेन सरकार के संपर्क में हैं।

बता दें कि खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले को लेकर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाए। उन्होंने कनाडा की संसद में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि इस मामले में भारत का हाथ हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि कनाडा सरकार इस मामले में किसी अन्य देशों की संलिप्तता को बर्दाश्त नहीं करेगी। हालांकि, भारत ने कनाडा के आरोपों को सिरे से खारिज किया।

उल्लेखनीय है कि कनाडा सरकार ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले को लेकर भारत के राजनयिक को बर्खास्त कर दिया था, जिसके बाद भारत ने भी इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कनाडा के राजनयिक को तलब किया और उन्हें बर्खास्त करते हुए पांच दिनों के भीतर देश छोड़ने को कहा है। वहीं, इस मामले में दुनियाभर के कई नेताओं ने चिंता व्यक्त की है।

Most Popular