Bihar: भारत-पाक तनाव के बीच पूर्णिया में सीएम नीतीश कर रहे अहम बैठक, मीटिंग में BSF और SSB अफसर मौजूद

0
25

भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सीमांचल के जिलों का दौरा किया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने पूर्णिया में सुरक्षा संबंधी हाई लेवल मीटिंग की। पूर्णिया समाहरणालय सभागार में करीब 40 मिनट तक चली। सीएम नीतीश कुमार की इस उच्चस्तरीय बैठक में सेना के अधिकारी, बिहार के सभी सीमावर्ती जिलों के पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी और रेलवे के अफसर शामिल हुए। बैठक में आईबी के भी दिल्ली से दो अधिकारी भी शामिल हुए। इस बैठक में सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई।

बैठक में मुख्य रूप से 7 विषयों पर चर्चा

बैठक में मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद अधिकारियों से बिहार के सीमांचल और सुपौल से लगने वाले अंतरराष्ट्रीय सीमा नेपाल और बांग्लादेश की सीमा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार, सीएम नीतीश की बैठक में प्रमुख रूप से 7 विषयों पर चर्चा हुई। सीमावर्ती जिलों में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली गई। सीमा पर चौकसी, गश्ती और आवागमन पर निगरानी के साथ मादक पदार्थों, अवैध आग्नेयास्त्रों और मानव तस्करी की रोकथाम को लेकर भी चर्चा की गई। जिला स्तरीय नागरिक सुरक्षा व्यवस्था के साथ आपदा प्रबंधन के दृष्टिकोण से अग्निशमन और चिकित्सा व्यवस्था को अलर्ट रहने के लिए कहा गया। भारतीय सेना और केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों के साथ समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए गए।

BSF और SSB अफसर भी रहे मौजूद

मीटिंग में कई बड़े अधिकारी शामिल हुए। सीमा सुरक्षा बल (BSF) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के पुलिस महानिरीक्षक भी मौजूद है। चुनापूर एयरबेस के स्टेशन कमांडर और कटिहार रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक भी मीटिंग में हिस्सा ले रहे। पूर्णिया और कोसी प्रमंडल के आयुक्त, पूर्णिया और सहरसा के पुलिस उपमहानिरीक्षक भी मौजूद हैं। पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज और सुपौल के DM (जिलाधिकारी) और पुलिस अधीक्षक भी मीटिंग में शामिल हैं।

बार्डर पर गश्ती बढ़ाने और अतिरिक्त तैनाती का आदेश

बिहार में 7 जिले ऐसे हैं जो नेपाल के साथ सीमा साझा करते हैं। भारत और नेपाल के बीच 1751 किलोमीटर लंबी सीमा है जिसमें बिहार की नेपाल के साथ 729 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है। ऐसे में सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों से जानकारी लेकर नेपाल से लगे पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में बार्डर पर गश्ती बढ़ाने और सुरक्षा-बलों की अतिरिक्त तैनाती का आदेश दिया है।