बोकारो: बीएसएल प्रबंधन ने सेक्टर-5 स्थित हटिया के संचालन को सुव्यवस्थित और स्वच्छ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए इसकी जिम्मेदारी स्थानीय विस्थापित वर्ग की एजेंसी मेसर्स सोनी इंटरप्राइजेज को सौंप दी है। इस नई व्यवस्था की औपचारिक शुरुआत बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवा) कुंदन कुमार ने की। इस अवसर पर बीएसएल के अधिकारी, सेक्टर-5 हटिया के दुकानदार, जनप्रतिनिधि एवं मेसर्स सोनी इंटरप्राइजेज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार ने बताया कि हटिया परिसर को स्वच्छ, हाईजीनिक और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से यह पहल की गई है, जिससे दुकानदारों और खरीदारों दोनों को लाभ मिलेगा। उन्होंने सभी दुकानदारों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह पहल हटिया को एक मॉडल मार्केट में परिवर्तित करने की दिशा में एक अहम कदम है।
महाप्रबंधक नगर प्रशासन ए.के. सिंह ने जानकारी दी कि इस कार्य हेतु एजेंसी का चयन टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है। चयनित एजेंसी, दुकानदारों को 3 मीटर x 3 मीटर के स्थान हेतु 40 रुपये प्रतिदिन और 3 मीटर x 2 मीटर के स्थान हेतु 30 रुपये प्रतिदिन की दर से स्थान उपलब्ध कराएगी। वहीं ठेला संचालकों के लिए 20 रुपये प्रतिदिन की दर निर्धारित की गई है।
एजेंसी न केवल हटिया की साफ-सफाई और संचालन की जिम्मेदारी निभाएगी, बल्कि अस्थायी विद्युत कनेक्शन जैसी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित करेगी कि हटिया परिसर में कोई अवैध निर्माण या अतिक्रमण न हो।
मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवा ने यह भी बताया कि जल्द ही सेक्टर-5 हटिया एवं सिटी सेंटर में पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी नई योजना लागू की जाएगी, जिससे पार्किंग की अव्यवस्था से निपटा जा सके।
इस मौके पर सभी उपस्थित जनों से अपील की गई कि वे इस योजना को सफल बनाने में प्रशासन को सहयोग दें, ताकि सेक्टर-5 हटिया को स्मार्ट बोकारो की परिकल्पना के अनुरूप एक आदर्श व्यापारिक केंद्र के रूप में विकसित किया जा सके।