HomeधनबादDhanbadपुराना बाजार में अवैध तरीके से निर्माणाधीन बहुमंजिला ईमारत 'हनुमान मेंशन' को...

पुराना बाजार में अवैध तरीके से निर्माणाधीन बहुमंजिला ईमारत ‘हनुमान मेंशन’ को लेकर शिकायत पर अभीतक कोई कार्रवाई नहीं : बिल्डर और बिल्डिंग पर सरकारी नक़्शे से छेड़छाड़ कर बनाने सहित कई आरोप

मिरर मीडिया : धनबाद के पुराना बाजार स्थित रतनजी रोड में अवैध तरीके से निर्माणाधीन बहुमंजिला ईमारत ‘हनुमान मेंशन’ को लेकर नागरिक संघ के द्वारा धनबाद उपायुक्त को लिखित आवेदन दिए जाने के बावजूद भी अबतक कोई कार्रवाई नहीं देखी गई है। जबकि इसके विपरीत ईमारत का और भी तेजी से निर्माण कराया जा रहा है।

आपको बता दें कि इस बाबत नागरिक संघ ने 1 जुलाई को ही लिखित शिकायत की थी जिसमें सरकारी नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से बहुमंजिला ईमारत का निर्माण कराने का आरोप लगाया है।

गली में मुश्किल से जाती है चार पहिये वाली गाड़िया

निर्माणाधीन बहुमंजिला ईमारत के आसपास संकरी गली है। लिखित शिकायत के अनुसार इस इलाके में चार पहिये वाहन भी काफी मुश्किल से जाती है जबकि इतनी बड़ी ईमारत बनने से भविष्य में होने वाली किसी भी संभावित अप्रिय घटना की आशंका के मद्देनज़र फायर ब्रिगेड की वाहन को जा पाना मुश्किल है जिससे कोई बड़ी घटना घट सकती है।

सरकारी नक़्शे से छेड़छाड़ कर कराया जा रहा है निर्माण

इसमें बिल्डर पर आरोप लगाया गया है कि बिल्डिंग के सामने अंडर ग्राउंड में सरकारी जमीन पर दुकाने बनाकर उसे रोड से मिलाया और समतल कर दिया गया। जिससे यह लगे कि सरकारी नियमों के मुताबिक उसने उक्त स्थल पर जगह छोडी है। जबकि सरकारी नक़्शे में दिखाई गई पार्किंग की जगह दुकाने बना दी गई है। और पार्किंग में जाने का रास्ता भी 5 फुट की गली से है। यानी नक़्शे से छेड़छाड़ संभवतः की गई है।

नालियों के अतिक्रमण का आरोप

बिल्डर पर सरकारी नालियों को बंद करके उसे अपने परिसर में मिलाकर अतिक्रमण करने का भी नागरिक संघ ने आरोप लगाया है। वहीं इस अवैध निर्माण के कारण पूरे इलाके में सड़कों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है।

सरकारी पेयजल की नल को भी अतिक्रमण करने का आरोप

संघ ने आरोप लगाया है कि सरकार द्वारा लगाया गया सरकारी पेयजल की नल को भी अतिक्रमण कर परिसर के अंदर कर लिया गया है। हालांकि आवेदन के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई इसके विपरीत निर्माण कार्य और भी तेजी से चल रहा है। जिस तरह से इस बहुमंजिला ईमारत पर आरोप लगाया गया है। वह जांच का विषय है पर जांच के लिए भी अभीतक कोई पहल नहीं कि गई है।

नाली पर बने सीढ़ियों को तोड़ा

हालांकि खबर फैलने पर शुक्रवार को बिल्डर ने संकरी गली से सीढ़िया को तोड़ दिया है। जबकि ये सीढ़ियां भी नाली को अतिक्रमण कर निर्माण कराया गया था

पत्र में नागरिक संघ ने इस अवैध निर्माण पर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। कहा जाता है कि बीता हुआ कल आने वाले कल के लिए आईना होता है एक सबक होता है। हम वर्तमान में सबक लेकर भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। पर जिस तरह से धनबाद में आशीर्वाद टॉवर में अप्रिय घटना घटी उसके बाद हमें सजग होना चाहिए और इस मामले में कोई ठोस कदम उठाना चाहिए, लेकिन इस पुराना बाजार के इस क्षेत्र में एक बहुमंजिला ईमारत का निर्माण अपने आप में सवाल खड़ा कर्ता है कि अगर भविष्य में कभी इसकी जरुरत पड़े तो क्या समय पर और घटनास्थल तक फायर ब्रिगेड की गाड़िया सहित अन्य राहत व बचाव की गाड़िया पहुँच पाएगी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular