जमशेदपुर : धालभूमगढ़ में 17 साल की नाबालिग लड़की को घर से अगवा कर रेप करने का एक मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार देर रात की है। नाबालिग की हालत बिगडने पर शनिवार को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि जहां आरोपी के परिजन पीड़िता के परिवार वालों पर मामले को दबाने का दबाव बना रहे है। वहीं शिकायत के बावजूद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग के रेप का आरोपी धालभूमगढ़ इलाकें का ही आबिद अली है। शुक्रवार रात के 2 बजे आबिद नाबालिग लड़की के घर पहुंचा था और उसे अगवा कर अपने घर लेकर चला गया। वहां पर उसने दुष्कर्म किया। परिवार के लोगों ने रात को जब बेटी को गायब पाया तब उसकी तलाश के बीच पता चला कि आबिद अली उसे अगवा कर अपने घर लेकर गया है। बात बढ़ने के बाद मामला पंचायत तक भी पहुंचा। लेकिन आरोपी और उसके परिवार के लोग नाबालिग लड़की को अपनाने के लिए तैयार नहीं हुए और नाबालिग लड़की की हत्या तक कर देने की धमकी दे डाला। इस बीच नाबालिग की हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए ले जाया गया। वहीं नाबालिग लड़की के परिवार के लो न्याय की मांग कर रहें है। उनका कहना है कि या तो आरोपी बालिग होने के बाद शादी कर लें नहीं तो उसे सजा मिलनी चाहिए।