HomeधनबादDhanbadधनबाद - आगामी 17 जून तक अलग-अलग दिनों में प्रभावित रहेगी यह...

धनबाद – आगामी 17 जून तक अलग-अलग दिनों में प्रभावित रहेगी यह ट्रेंने, जाने विस्तार से….

मिरर मीडिया : धनबाद रेल मंडल के टनकुप्पा से बंधुआ स्टेशन के बीच डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर फीडर ब्रिज निर्माण को लेकर अलग-अलग दिनों में ट्रैफिक ब्लाक किये जाने के कारण आगामी दिनों में कुछ ट्रेंने प्रभावित रहेगी। धनबाद-गया रेल मार्ग पर ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। बता दें कि शनिवार से 17 जून तक अलग-अलग दिनों में आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस दोनों ओर से रद्द रहेगी। जालियांवाला बाग, पुरुषोत्तम, पूर्वा व हटिया से पूर्णिया कोर्ट के बीच चलने वाली कोशी एक्सप्रेस विलंब से चलेगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 मई- 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ढाई घंटे, 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया कोशी एक्सप्रेस 90 मिनट, 18104 अमृतसर-टाटा जालियां वाला बाग एक्सप्रेस डेढ़ घंटे लेट चलेगी। 13553 आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस दोनों ओर से रद्द।

वहीं विलम्ब से खुलने के कारण जबलपुर से हावड़ा जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस भी शनिवार की शाम आने वाली ट्रेन विलंब से आएगी। इसके देर रात 10:50 पर धनबाद आने की संभावना है।

16 मई को 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस दो घंटे, 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया कोशी एक्सप्रेस तीन घंटे लेट रहेगी। जबकि 13553 आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस दोनों ओर से रद्द। वहीं 23 मई को 12801 पुरी – नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस दो घंटे, 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया कोशी एक्सप्रेस तीन घंटे लेट रहेगी। 13553 आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस दोनों ओर से रद्द।

जबकि 25 मई को 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस तीन घंटे, 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया कोशी एक्सप्रेस दो घंटे, 18104 अमृतसर-टाटा जालियां वाला बाग एक्सप्रेस दो घंटे लेट चलेगी। 13553 आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस दोनों ओर से रद्द। 30 मई को 12802 नई दिल्ली -पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस तीन घंटे, 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया कोशी एक्सप्रेस दो घंटे, 18639 आरा-रांची एक्सप्रेस दो घंटे लेट चलेगी। 13553 आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस दोनों ओर से रद्द रहेगी।

एक जून को 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस दो घंटे, 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट कोशी एक्सप्रेस तीन घंटे लेट रहेगी। वहीं 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 45 मिनट लेट से चलेगी। जबकि 13553 आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस दोनों ओर से रद्द रहेगी।

आठ जून को 12802 नई दिल्ली -पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस तीन घंटे, 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया कोशी एक्सप्रेस दो घंटे, 18104 अमृतसर-टाटा जालियां वाला बाग एक्सप्रेस दो घंटे लेट चलेगी। जबकि 13553 आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस दोनों ओर से रद्द रहेगी।

10 जून को 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस दो घंटे, 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट कोशी एक्सप्रेस तीन घंटे लेट रहेगी। वहीं 13553 आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस दोनों ओर से रद्द रहेगी।

15 जून को 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस दो घंटे, 18626 हटिया- पूर्णिया कोर्ट कोशी एक्सप्रेस तीन घंटे लेट रहेगी। वहीं 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 45 मिनट विलंब से चलेगी। जबकि 13553 आसनसोल-वाराणसी मेमू दोनों ओर से रद्द रहेगी।

17 जून को 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्स ढाई घंटे, 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया कोशी एक्स. डेढ़ घंटे, 18104 अमृतसर-टाटा जालियां वाला बाग एक्स. डेढ़ घंटे लेट चलेगी। वहीं 13553 आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्स. रद्द रहेगी।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय हूँ, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ। विविध विषयों पर गहराई से शोध करके और उन्हें अपने विशिष्ट नजरिए से प्रस्तुत करके, मैंने पाठकों के बीच एक विश्वसनीय नाम बनाया है। मेरी लेखनी में ज्वलंत मुद्दों, सामाजिक परिवर्तनों और नवीनतम घटनाओं का समावेश होता है, जिससे पाठकों को विस्तृत और सटीक जानकारी मिलती है। मेरा उद्देश्य है कि समाचार को सच्चाई के साथ पेश किया जाए, जिससे समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन आए। मेरे लेखन का मूल मंत्र है - निष्पक्षता

Most Popular

RELATED ARTICLES