मिरर मीडिया, धनबाद: धनबाद में वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत कल भी लगेगा शिविर, राज्य के 50 वर्ष से ऊपर की महिला एवं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति पुरुष को प्रति महीने 1000 रुपए पेंशन देने के लिए मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन की शुरुआत की गई है। योजना के आवेदन प्राप्त करने के लिए सभी प्रखंड एवं अंचलों में शिविरों का आयोजन किया गया।
जिसमें धनबाद प्रखंड में 279, बाघमारा 1657, तोपचांची 1042, टुंडी 1055, पूर्वी टुंडी 511, गोविंदपुर 1796, बलियापुर 1262, निरसा 940, कलियासोल 676 एवं एगारकुंड प्रखंड में 111 आवेदन प्राप्त हुए।
वहीं झरिया में 272, धनबाद 261, पुटकी 284, एगारकुंड 315, गोविंदपुर 31, बलियापुर 82 एवं बाघमारा अंचल में 44 आवेदन प्राप्त हुए। जबकि 20 फरवरी से 22 फरवरी तक 26324 आवेदन प्राप्त हुए।
निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद ने बताया कि लाभुकों को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज दो फोटो अपने साथ रखने होंगे। उन्होंने बताया कि विशेष शिविर को शुक्रवार 23 फरवरी 2024 तक विस्तारित किया गया है।