सार :
संवेदनशील बूथों पर वोट परसेंटेज बढ़ाने की मुहिम, DSP संदीप गुप्ता ने लोगों को दिलाया पुख्ता सुरक्षा का भरोसा, आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन महोदय के आदेशानुसार विभाग के द्वारा सुरक्षात्मक तैयारियां की जा रही है।
विस्तार :
डिजिटल डेस्क । धनबाद : इस अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय 2) संदीप कुमार गुप्ता आज टुंडी पहुंचे जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर मतदान के प्रति वोटरों को जागरुक करते हुए सुरक्षा का पुख्ता भरोसा दिलाया।
पुलिस उपाधीक्षक ने टुंडी थाना क्षेत्र के संवेदनशील कदैया ग्राम पहुंचे जहां दोनों पक्षों से वार्ता कर समाज में मैत्री संबंध बढ़ाने व आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की। उन्होंने बैठक में उपस्थित ग्रामवासियों से शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने में पुलिस व जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील भी की। स्थानीय ग्रमीणों से बातचीत के दौरान उन्होंने सभी ग्रामीणों को आपस में मिलकर रहने व सामाजिक भाईचारा को बढ़ाने पर जोर दिया। आमजनों को सुरक्षा का पुख्ता भरोसा देते हुए अत्याधिक संख्या में आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने को कहा।
इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक टुंडी थाना अंतर्गत ग्राम ओझाडीह कटनिया पहुंचे जहां स्कूल भवन का निरीक्षण करते हुए चुनाव के दौरान सुरक्षा बल के आवासन स्थल का जायजा लिया। सुरक्षा बलों के आवासन के दौरान स्कूल भवन में पर्याप्त बिजली व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, शौचालय समेत अन्य मूलभूत जरुरतें के पुख्ता इंतजमात करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।
यह भी पढ़ें –