Homeराज्यJamshedpur Newsतुलसी भवन में दो दिवसीय महिला संसद सत्र 9 मार्च से, 81...

तुलसी भवन में दो दिवसीय महिला संसद सत्र 9 मार्च से, 81 प्रतिभागियों की लिस्ट जारी

जमशेदपुर : बिष्टुपुर तुलसी भवन में दो दिवसीय 9 और 10 मार्च को आयोजित होने वाले महिला संसद सत्र में भाग लेने वाली प्रतिभागियों की अधिसूचना जारी की गई। जिसकी जानकारी प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से नेचर तथा मिशन ब्लू फाउंडेशन के अधिकारियों ने जारी की। मुख्यमंत्री, अपोजिशन लीडर व राज्य भर के एमएलए की लिस्ट जारी कर दी गई है। लगभग 1000 नॉमिनेशंस के बीच में से जूरी ने 81 प्रतिभागियों के लिस्ट जारी की है। दो दिवसीय सत्र में राज्य भर से कई अतिथि सम्मिलित होंगे। पहले दिन महिला आरक्षण बिल तथा दूसरे दिन शून्य काल पर सत्र का आयोजन होने वाला है। नेचर संस्था कि संरक्षक डॉक्टर कविता परमार ने कहा कि ऐसा आयोजन जमशेदपुर लौह नगरी में प्रथम बार देखने को मिलेगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को अधिक से अधिक सक्रिय राजनीति के लिए प्रेरित करना है। साथ ही साथ पार्लियामेंट्री प्रोसीजर के बारे में उनको जानकारी देनी है। इसके लिए यह एकेडमिक सेशन बहुत ही महत्वपूर्ण होगा। जीतने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि तथा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। दो दिवसीय कार्यक्रम में कई बड़े लीडर, अधिकारी व जाने-माने समाजसेवी, उद्यमी इत्यादि स्पीकर की भूमिका में देखने को मिलेंगे। प्रेस वार्ता में कन्वेनर डॉ कविता परमार, डॉ पंकज सोनी, को कन्वेनर कर्ण सिंह, मंजू सिंह उपस्थित रहे।

Most Popular