HomeELECTIONशनिवार को थम जाएगा Jharkhand के सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा व पलामू ...

शनिवार को थम जाएगा Jharkhand के सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा व पलामू लोकसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार

Jharkhand के पहले चरण और देश के चौथे चरण के चुनाव के लिए शनिवार को प्रचार प्रसार बंद हो जाएगा। बता दें कि सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा व पलामू में शनिवार को शाम पांच बजे से सभा, रैली, बैठक या लाउस्पीकर के जरिये प्रचार करने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, इस दौरान उम्मीदवारों द्वारा डोर-टू-डोर प्रचार जारी रख सकतें हैं।

बता दें कि Jharkhand के चारों लोकसभा क्षेत्रों में 13 मई की सुबह 5 से शाम 7 बजे तक मतदान होगा।

वहीं राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने बताया कि मतदान के लिए बूथों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मतदान कार्य के लिए बूथों पर पर्याप्त संख्या में EVM उपलब्ध करा दिये गये हैं।

Jharkhand के पहले चरण के मतदान के पहले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिमरिया पहुंचेंगे। वह सिमरिया के मुरवे फुटबॉल मैदान में चतरा से भाजपा के प्रत्याशी कालीचरण सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस बाबत आयोजित जनसभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित पार्टी नेता मौजूद रहेंगे।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular