HomeधनबादDhanbadफुटपाथ दुकानदारों को स्थाई रूप से बसाने के लिए कोहिनूर मैदान का...

फुटपाथ दुकानदारों को स्थाई रूप से बसाने के लिए कोहिनूर मैदान का वेंडिंग मार्केट बनकर तैयार : अयोग्य 40 आवेदकों का रद्द हुआ आवेदन

मिरर मीडिया : फुटपाथ दुकानदारों को स्थाई रूप से बसाने के लिए कोहिनूर मैदान का वेंडिंग मार्केट बनकर तैयार है। इसमें 192 फुटपाथ दुकानदारों को स्टाल आवंटित किया जाएगा। वहीं बता दें कि योग्य और सही दुकानदारों को स्टाल आवंटित करने के लिए एक सर्वे किया गया जिसमें चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। सर्वे के अनुसार आवेदन करने वाले 40 आवेदक ऐसे हैं जिनकी फुटपाथ पर दुकान ही नहीं है। इन्होंने गलत तरीके से पहचान पत्र भी बनवा रखा है। सभी का आवेदन रद्द कर दिया है। 192 स्टाल के सापेक्ष 240 आवेदन सही पाए गए। अब लाटरी के माध्यम से स्थल का आवंटन होगा। यह प्रक्रिया अप्रैल के प्रथम सप्ताह में होगी।

स्टाल आवंटित हो जाने के बाद दुकानदारों को एक माह के अंदर निर्धारित स्थल पर दुकान लगानी होगी। वहीं दुकान न लगाने पर रजिस्ट्रेशन शुल्क एक हजार रुपये जब्त करते हुए स्थल का आवंटन भी रद्द कर दिया जाएगा। वेटिंग लिस्ट वाले दुकानदार को दे दी जाएगी जगह।
प्रत्येक दुकान से 500 रुपये मासिक शुल्क लिया जाएगा। वेंडिंग मार्केट में शौचालय की सुविधा रहेगी, यह पे एंड यूज होगा। सुरक्षा की दृष्टि से गार्ड भी रहेंगे।

जानकारी के अनुसार वेंडिंग मार्केट में स्टाल का आवंटन सभी वर्ग के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। श्रेणी के आधार पर दुकानें आवंटित होंगी। मीट-मछली-मुर्गा की दुकानें एक तरफ, फल-फूल, ग्रासरी, सब्जियां आदि एक तरफ बिकेंगी ताकि शाकाहारी और मांसाहारी ग्राहकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।

गौरतलब है कि नगर निगम के पांचों अंचल धनबाद, छाताटांड़, सिंदरी, कतरास और झरिया में 6863 फुटपाथ दुकानदार हैं। इन्हें सड़क से हटाकर वेंडिंग मार्केट में बसाने की योजना है। अतिक्रमण दूर करना और साफ-सफाई रखना मुख्य उद्देश्य है। झरिया के बनियाहीर में वेंडिंग मार्केट बन चुका है और कतरास में भी वेंडिंग मार्केट बनेगा। धनबाद शहरी क्षेत्र में भी एक और वेंडिंग मार्केट बनेगा।

बता दें कि सड़क को जाम व अतिक्रमण से मुक्त करने और फुटपाथ दुकानदारों को एक स्थाई ठिकाना देने के उद्देश्य से कोहिनूर मैदान का उपयोग वेंडिंग मार्केट के लिए किया गया है जो बनकर तैयार हो चुका है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular