HomeJharkhand Newsप्रत्याशियों व राजीतिक दलों को अब नहीं लगाने होंगे निर्वाचन कार्यालय के...

प्रत्याशियों व राजीतिक दलों को अब नहीं लगाने होंगे निर्वाचन कार्यालय के चक्कर, सुविधा एप से अनुमति आसान, नामांकन की तिथि से मतदान के 48 घंटे पूर्व तक एक्टिव रहेगा सिंगल विंडो

जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मीटिंग, रैली, माइक, हेलिकॉप्टर, हेलिपैड आदि की अनुमति लेने के लिए अब प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों को निर्वाचन कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे। इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा सिंगल विंडो सिस्टम के तहत सुविधा एप विकसित किया गया है। इस पर आवेदन कर अनुमति प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में जिला सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में प्रशासनिक-पुलिस पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें सुविधा एप को लेकर प्रशिक्षण दिया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2024 को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्याशियों तथा राजनैतिक दलों को मीटिंग, रैली, वाहनों, अस्थायी राजनीतिक दलों का कार्यालय, माईक, हेलीकाप्टर तथा हेलीपैड से सम्बन्धित अनुमति पाने के लिए सुविधा एप (सिंगल विण्डों सिस्टम) विकसित किया गया है। समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल व एप के माध्यम से प्राप्त की जाएगी तथा सम्बन्धित अधिकारियों की ओर से इस एप के माध्यम से अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा। सुविधा एप भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट (https://www.eci.gov.in/suvidha-candidate) से डाउनलोड किया जा सकता है। नामांकन की तिथि से मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व तक अनुमति प्रदान की जाएगी।

Most Popular