HomeरांचीRanchi - महिला दरोगा की गौतस्करों द्वारा हत्या को लेकर निकाला गया...

Ranchi – महिला दरोगा की गौतस्करों द्वारा हत्या को लेकर निकाला गया कैंडल मार्च : मुआवजा सहित शहीद का दर्जा देने की मांग

मिरर मीडिया : राजधानी रांची के यूनिवर्सिटी गेट से अल्बर्ट एक्का चौक तक भावपूर्ण श्रद्धांजलि के साथ आदिवासी समुदाय और शहीद पुलिसकर्मी संध्या की मां सहित परिजनों ने एक न्याय और कैंडल मार्च निकाला। संध्या की हत्या की मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग के साथ साथ संध्या को शहीद का दर्जा मुवाबजे के तौर पर 50 लाख रुपए के साथ साथ परिवार के किसी एक व्यक्ति और सरकारी नौकरी देने की मांग की गई।

गौरतलब है की रांची के तुपुदाना थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान बुधवार तकरीबन सुबह के तीन बजे एक पिकअप वैन ने महिला दारोगा को रौंद दिया था।जिस वजह से महिला दरोगा की मौत हो गई थाई।मृतक की पहचान दारोगा संध्या टोपनो के रूप में की गई थी।मामले की जांच में ये सामने आया की गौतस्कर  पिकप वैन में पुलिस से बचने के लिए बेरिकेटिंग को तोड़ते हुए जान बुझ के महिला पुलिस को टक्कर मारी जिस वजह से पुलिस कर्मी की मौत हो गई।इस घटना के बाद प्रशासन के पर भी सवाल खड़े हुए कि आखिर क्या वजह थी कि थाने में एक दर्जन पुलिसकर्मी होने के बावजूद रात्रि ड्यूटी में एक महिला दरोगा को ड्यूटी पर लगाया गया इस पूरे प्रकरण की भी जांच चल रही है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular