जमशेदपुर : जुगसलाई परिषद क्षेत्र अंर्तगत पोलीस्टाइरीन व विस्तारित पोलीस्टाइरीन वस्तुओं सहित एकल प्रयोग प्लास्टिक वस्तुए के रोकथाम के लिए निगरानी व जांच टीम बनाया गया है। इसी क्रम में आज बाबू वीर कुंवर सिंह चौक से स्टेशन रोड एलआईसी बिल्डिंग चौक तक व आस पास के राशन दुकानों, सब्जी व फल दुकान, ठेला खोमचा, होटलों आदि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान एक दुकान से लगभग 2.5 किलो ग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त किया गया। साथ ही 500 रूपया का जुर्माना भी वसूला गया।

दुकानों में प्रतिबंधित प्लास्टिक नही रखने की चेतावानी दी गई। जांच के क्रम में पाया कि कई दुकानदार जागरूक नागरिक का परिचय देते हुए प्रतिबंधित वस्तुओं के स्थान पर लकड़ी से बने कांटे, चम्मच, चाकू, कैंडी स्टिक, पेपर से बने स्ट्रॉ, थाली, प्लेटें, कप, गिलास व पत्ते से बने थाली व कटोरी आदि की बिक्री कर रहे है। मौके पर सभी दुकानदारों से अपील की गयी कि वे सरकार की प्लास्टिक मुक्त जुगसलाई मुहीम में अपनी सहभागिता सुनिशिचित करें व आम नागरिको से अपील की गई कि वे सामान की खरीदारी करने आये तो कपडे या जूट का थैला साथ में लेकर आये।