Home#26 जनवरीनई दिल्लीराजधानी दिल्ली बनी गैस चैंबर, एक्यूआई ने छुआ 1,282 का खतरनाक स्तर

राजधानी दिल्ली बनी गैस चैंबर, एक्यूआई ने छुआ 1,282 का खतरनाक स्तर

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: दिल्ली की हवा जहरीली हो चुकी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, रविवार रात 8 बजे दिल्ली का एक्यूआई 441 था। लेकिन, स्विस कंपनी आइक्यूएयर के एप ने इसे कहीं अधिक खतरनाक स्तर, 1,121 पर दिखाया। रात 9:30 बजे यह और बढ़कर 1,282 तक पहुंच गया।

एनसीआर में भी स्थिति गंभीर

दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के अन्य शहरों की हालत भी चिंताजनक रही। आइक्यूएयर के अनुसार, हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक्यूआई 707, गुरुग्राम में 829, गाजियाबाद में 651 और नोएडा में 418 तक पहुंच गया। वहीं, सीपीसीबी के आंकड़े इनसे मेल नहीं खाते। उदाहरण के लिए, बहादुरगढ़ का सीपीसीबी डेटा 482 और गुरुग्राम का 310 दिखा रहा था।

दिल्ली में सुबह का औसत एक्यूआई 481

सोमवार सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई 481 दर्ज किया गया। आनंद विहार जैसे इलाकों में स्थिति और भी खराब रही, जहां एक्यूआई 624 तक पहुंच गया।

स्थानAQI सीपीसीबीAQI आइक्यूएयर
दिल्ली4411,282
गाजियाबाद362651
फरीदाबाद275263
गुरुग्राम310829
नोएडा316418
बहादुरगढ़482707

हवा की गति और कोहरे से बढ़ा प्रदूषण

मौसम विभाग के वैज्ञानिक आरके जेनामणि के मुताबिक, पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ के चलते बर्फबारी और बारिश हुई है। इसके कारण उत्तर-पश्चिमी हवा में नमी और ठंडक बढ़ी है। हवा शांत होने और कोहरा गहराने से प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है।

अन्य शहरों में अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति

आइक्यूएयर के मुताबिक, रात 9:30 बजे कानपुर का एक्यूआई 156 और हरिद्वार का 153 था। वहीं, फरीदाबाद में 263 और सोनीपत में 211 दर्ज किया गया। यह दर्शाता है कि एनसीआर के शहरों की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है।

प्रदूषण मापने के उपकरणों पर सवाल

एक्यूआई के अलग-अलग पैमानों ने वायु गुणवत्ता मापने के उपकरणों की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आइक्यूएयर के डेटा और सीपीसीबी के आंकड़ों में बड़ा अंतर साफ नजर आता है।

स्थिति बेहद गंभीर

दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण का स्तर न केवल स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है, बल्कि यह तत्काल ठोस कदम उठाने की मांग करता है। विशेषज्ञों के अनुसार, वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए सख्त नियम और कारगर उपायों की आवश्यकता है।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
mirrormedia
mirrormediahttps://mirrormedia.co.in
Mirror media digital laboratory Pvt. Ltd. Established February 2019. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Mirror media is Connecting the people 24x7 and show all news and Views

Most Popular